बिग ब्रेकिंग

चुनाव 27 जून को, इस जिले में 81 पदों के लिए 27 को डाले जायेंगे वोट, उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम घोषित

कांकेर 30 मई 2023। छत्तीसढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 संपन्न कराने हेतु जारी समय अनुसूची एवं कार्यक्रम घोषित किया गया है। जनपद सदस्य के दो, ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 04 और पंच के 81 रिक्त पदों के लिए 27 जून को मतदान संपन्न कराया जायेगा।


जनपद पंचायत कांकेर अंतर्गत ग्राम पंचायत धनेलीकन्हार में वार्ड क्रमांक -07, ईच्छापुर के वार्ड क्रमांक- 6 और 8 में पंच पद, मटवाड़ालाल के वार्ड क्रमांक- 03 के पंच, आलबेड़ा वार्ड क्रमांक-2, पोटगांव वार्ड क्रमांक -2, कोदागांव वार्ड वार्ड क्रमांक- 12 में पंच पद के लिए चुनाव किया जायेगा। ग्राम पंचायत नारा में सरपंच के रिक्त पदों के लिए चुनाव संपन्न कराया जायेगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत चारामा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसीदा वार्ड क्रमांक-12, रामपुर वार्ड क्रमांक-05, कोटतरा वार्ड क्रमांक-15, बारगरी वार्ड क्रमांक-08 में पंच पदों के लिए चुनाव संपन्न कराया जायेगा। जनपद पंचायत नरहरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत श्रीगुहान के वार्ड क्रमांक-09, मुसुरपुट्टा वार्ड क्रमांक-13, सरोना वार्ड क्रमांक-04, चरभट्टी वार्ड क्रमांक-03, पंच पदों के लिए चुनाव कराया जायेगा। जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर अंतर्गत घोटिया वार्ड क्रमांक-06, कुल्हाड़कट्टा वार्ड क्रमांक-02 में पंच के रिक्त पदों पर चुनाव किया जायेगा। जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोरकट्टा वार्ड क्रमांक-05 आलोर वार्ड क्रमांक-07, 08 और 09, बड़े झाण्डकट्टा वार्ड क्रमांक-08, बैकुण्डपुर के वार्ड क्रमांक-13, रामकृष्णपुर में सरपंच के 01 और वार्ड क्रमांक 10 और 16 हरिहरपुर वार्ड क्रमांक-05 चांदीपुर वार्ड क्रमांक-07 और 13 छोटे कापसी के वार्ड क्रमांक 03, 08,13, 16, 17, 18 और 19 तथा ग्राम पंचायत बलरामपुर में सरपंच के एक तथा वार्ड क्रमांक- 03, 04, 11, 14 मे ंपंच पदे के लिए मतदान कराया जायेगा। ग्राम पंचायत भिगीडार वार्ड क्रमांक – 05 तथा 15, ग्राम पंचायत श्यामनगर में वार्ड क्रमांक- 03, 04, 05, 06, 10 और 13, ग्राम पंचायत कारेकट्टा के वार्ड क्रमांक- 11 और 15, ग्राम पंचायत सावेर वार्ड क्रमांक- 08 तथा 09, ग्राम पंचायत बांदे कालोनी वार्ड क्रमांक- 04 तथा 13, ग्राम पंचायत नागलदण्ड वार्ड क्रमांक-08, ग्राम पंचायत हनुमानपुर वार्ड क्रमांक-02, 04, 07 और 13, ग्राम पंचायत विकासपल्ली के वार्ड क्रमांक- 16, ग्राम पंचायत आकमेटा वार्ड क्रमांक-06, 09, 10 में पंच पद के लिए चुनाव होगा। ग्राम पंचायत कंदाड़ी के वार्ड क्रमांक- 03, 04, 11, 12, ग्राम पंचायत सितरम के वार्ड क्रमांक- 01, 02, 04, 05, 07, 09 और 10, ग्राम पंचायत स्वरूपनगर के वार्ड क्रमांक- 01, 05, 07, ग्राम पंचायत मेड्रा के वार्ड क्रमांक 08, 09, 10 और 11, ग्राम पंचायत रविन्द्र नगर वार्ड क्रमांक-12 में पंच पद के लिए निर्वाचन संपन्न कराया जायेगा। ग्राम पंचायत गोण्डाहुर में एक पद सरपंच के लिए चुनाव कराया जायेगा। जनपद पंचायत सदस्य के रिक्त सीटो पर चुनाव कराया जायेगा, जिसमें जनपद अंतागढ़ के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-02 में अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए और जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-24 के लिए अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु समय अनुसूची एवं कार्यक्रम घोषित

छत्तीसढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 कराये जाने जारी समय अनुसूची एवं कार्यक्रम घोषित किया गया है। आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन की घोषणा की तारीख से निर्वाचन कार्यवाही सम्पन्न होने तक आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील रहेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन ने आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के लिए निर्धारित कार्यक्रम समय अनुसार कार्यवाही संपन्न कराना निर्देशित किया गया है। जिले में जनपद पंचायत सदस्य के लिए 02 पद, सरपंच के लिए 04 पद और पंच के लिए 81 रिक्त पदों के लिए चुनाव कराया जायेगा।
निवार्चन की सूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना एवं स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 02 जून शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे से किया जायेगा। इसी प्रकार 09 जून को प्रातः अपरान्ह 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख होगी। 10 जून को प्रातः 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) करने की तिथि निर्धारित की गई है। 12 जून अपरान्ह 03 बजे तक अभ्यार्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख होगा तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जायेगा, प्रतीक चिन्ह आबंटन के तुरंत बाद 12 जून को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 27 जून मंगलवार को प्रातः 07 से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान दिवस घोषित किया गया है। मतदान समाप्ति के बाद 27 जून मंगलवार को मतदान केन्द्रों पर मतगणना किया जायेगा। यदि आवश्यक हो तो तहसील, खण्ड मुख्यालय पर मतगणना अपरान्ह 03 बजे से किया जायेगा। 30 जून शुक्रवार को प्रातः 09 बजे से खण्ड मुख्यालय पर पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के मामले में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा किया जायेगा। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्यों के मामले में 30 जून को ही प्रातः 09 बजे से जिला मुख्यालय में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा किया जायेगा।

Back to top button