हेडलाइन

CG- DA ब्रेकिंग : CM भूपेश ने महंगाई भत्ता को लेकर अधिकारियों को दिया निर्देश, निर्वाचन आयोग से अनुमति लें…पढ़िये..

रायपुर 8 नवंबर 2023। छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को केंद्र के समान 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता जल्द मिल सकता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने के लिए निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति दे। दरअसल प्रदेश में अभी कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि केंद्र सरकार ने पिछले महीने ही डीए में चार प्रतिशत की बढोत्तरी की है, जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों और कई राज्य के कर्मचारियों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलने लगा है।

इधर प्रदेश में अभी भी कर्मचारियों को 42 प्रतिशत ही महंगाई भत्ता मिल रहा है। लिहाजा चुनावी साल में कांग्रेस का एक और बड़ा मास्टरस्ट्रोक चलते हुए, कर्मचारियों को साधने के लिए केंद्र के समान DA देने की तैयारी की है। CM ने x पर लिखा है कि अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमित प्राप्त का निर्देश दिया है।

Back to top button