शिक्षक/कर्मचारी

CG छुट्टियां : स्कूलों व शासकीय कार्यालयों दिसंबर माह में जानिये कितने दिन रहेगी छुट्टियां… सामान्य अवकाश, ऐच्छिक अवकाश व शीतकालीन अवकाश की पूरी लिस्ट..

रायपुर 3 दिसंबर 2022। साल का आखिरी महीना चल रहा है। कुछ दिनों बाद ही नया साल दस्तक देने जा रहा है। नये साल के पहले दिसंबर महीने में स्कूलों में अर्धवार्षिकी परीक्षा शुरू होने जा रही है। 22 दिसंबर तक अर्धवार्षिकी परीक्षा होगी। परीक्षा के तुरंत बाद ही स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां शुरू हो जायेगी। देखिये इस महीने कितनी छुट्टियां होने वाली है। इस महीने दो सामान्य अवकाश और एच्छिक अवकाश राज्य सरकार ने घोषित किये हैं। वहीं स्कूलों के लिए 6 दिन का शीतकालीन सत्र होगा।

राज्य सरकार के दिये अवकाश कैलेंडर के मुताबिक 7 दिसंबर को ऐच्छिक अवकाश, 10 को शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस और 29 गुरु गोविंद सिंह के जन्म दिवस पर ऐच्छिक अवकाश रहेगा। वहीं 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती का सामान्य अवकाश रहेगा। वहीं 25 क्रिसमस पर भी सामान्य अवकाश रहेगा।

वहीं स्कूलों के लिए इस महीने 23 दिसंबर से शीतकाली अवकाश शुरू हो जायेगा। ये अवकाश 28 दिसंबर तक यानि कुल 6 दिनों का रहेगा। आपको बता दें कि शिक्षा सत्र 16 जून से 30 अप्रैल तक के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए 60 दिन की छुट्टी की है। जिसमें शीतकालीन अवकाश 6 दिन का और ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिन की घोषित की गयी है।

Back to top button