क्राइम

CG – हावड़ा-मुंबई मेल में 15 लाख के गहनों से भरे बैग की चोरी, AC कोच से उड़ीसा के व्यापारी को चोरों ने बनाया निशाना, GRP और PRF ने ….

 

रायपुर 27 नवंबर 2021- हावड़ा-मुंबई मेल के एसी कोच से रायपुर आ रहे एक व्यापारी का ज्वैलरी से भरे बैग की सनसनीखेज ढंग से चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि शाचिर चोरों ने देर रात ट्रेन के एसी कोच में दाखिल होकर ट्राली बैग की चोरी कर ली, जिसमें करीब 15 लाख रूपये के सोने और डायमंड के जेवरात रखे हुए थे। रायगढ़ से ट्रेन के छूटने के बाद इस घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद व्यापारी ने मामले की रिपोर्ट रायपुर GRP में दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि ओडिशा के राउरकेला निवासी व्यवसायी अशोक अग्रवाल रायपुर शादी समारोह में शामिल होने हावड़ा-मुंबई मेल से रवाना हुए थे। ट्रेन के एसी कोच A-2 में अशोक अग्रवाल परिवार के साथ सफर कर रहे थे। रात करीब 2 बजे वे राउरकेला स्टेशन से ट्रेन में चढ़े और फिर अपना लगेज रखने के बाद सो गए। सुबह करीब 4 बजे ट्रेन रायगढ़ से आगे खरसिया पहुंची थी, तभी अशोक अग्रवाल की नींद खुली, उन्होंने देखा कि उनका काले कलर का ट्रॉली बैग आसपास नही था। बर्थ के पास बैग नहीं मिलने पर उन्होंने परिवार के लोगों को जगाकर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिवार के लोग ट्रेन में बैग की तलाश करते रहे, लेकिन बैग नहीं मिला, तो टीटीई को इसकी जानकारी देने के साथ ही लिखित शिकायत भी की गई। ट्रेन के रायपुर पहुंचने पर मामला की रिपोर्ट GRP थाना में दर्ज कराया गया। शिकायत में बताया गया है कि बैग में सोने का एक नेकलेस, एक डायमंड नेकलेस, सोने की दो जोड़ी कान की बाली, एक डायमंड ईयरिंग सहित 15 लाख रूपये के गहने थे। इस रिपोर्ट के बाद GRP की टीम स्टेशनों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि शातिर चोर का सुराग मिल सके। वही ट्रेन में चोरी की इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरपीएफ भी अलर्ट मोड पर आ गयी है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग हाथ लगे है। जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी ने दो टीमें बनाकर कोलकाता से लेकर नागपुर तक सूचनाएं साझा कर चोर की तलाश कर रही है।

Back to top button