क्राइम

CG – जेल ब्रेक ब्रेकिंग – मुंगेली जिला जेल ब्रेक कर बलात्कार का विचाराधीन बंदी हुआ फरार, जेल की सुरक्षा में फिर लगी सेंध, दीवार फांदकर बंदी ने…….

 

मुंगेली दिसंबर 2021- मुंगेली जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां बलात्कार के आरोप में जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी ने आज दोपहर दिनदहाड़े जेल ब्रेक कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि फरार बंदी जिला जेल की कीचन में काम करता था, जिसने बहाना बनाकर बाथरूम की दीवार पर चढ़कर जेल की दीवार फांदकर जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध दी है। पूरा घटनाक्रम आज दोपहर का है, बताया जा रहा है कि मुंगेली के लोरमी थानांतर्गत नेवासखार निवासी राजेश उईके को पुलिस ने बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया था। करीब 4 महीने पहले बलात्कार के इस विचाराधीन बंदी को जिला जेल मुंगेली में दाखिल किया गया था। बताया जा रहा है कि जेल में निरूद्ध रहने के दौरान बंदी राजेश उईके कीचन के काम में हाथ बटाया करता था। रोज की तरह आज दोपहर भी वह बैरक से बाहर निकलकर कीचन मेें काम करने के नाम पर निकला था, इसी दौरान उसने शौचालय जाने की बात कहकर मौके से निकल गया और शौचालय के पास से जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया। जिला जेल की सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक की जानकारी जैसे ही जेल प्रबंधन को हुई हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फरार बलात्कार के विचाराधीन बंदी की तलाश शुरू की गयी, लेकिन उसका कोई भी सुराग नही मिल सका। उधर जेल प्रबंधन का जेल ब्रेक की इस घटना के बाद से हाथ-पांव फूल गया है। सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक पर जेल प्रबंधन प्रहरियों पर निलंबन की कार्रवाई कर सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2019 में मुंगेली जिला जेल में 4 विचाराधीन बंदियों ने जेल ब्रेेक की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में फरार हुए हत्या का एक आरोपी आज तक फरार है, जिसे पुलिस पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। ऐसे में मुंगेेली जिला जेल से आज दिनदहाड़े हुई सुरक्षा में इस बड़ी चूक के बाद फरार बलात्कार के विचाराधानी बंदी को पुलिस कब तक पकड़ पाती है, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। फिलहाल जेल ब्रेक की इस घटना के बाद जेल प्रबंधन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

Back to top button