जॉब/शिक्षा

CG JOB: छत्तीसगढ़ में हजारों नौकरियां, कल से 4 तक 7000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्तियां, 8000 से 25,000 तक है सैलरी

रायपुर 1 मई 2023। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 02 मई को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सबेरे 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से स्काई ऑटोमोबाइल्स, श्रेशतम वेंचर एवं उमादेवी बहुउदद्शीय शिक्षा संस्थान, रायपुर एवं कॉलमी सर्विसेस रायपुर द्वारा 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं स्नातक (कम्प्यूटर) एव बी.सी.ए. पी.जी.डी.सी.ए. तथा टैली, आई.टी.आई. फिटर, हिंदी-अंग्रेजी शार्टहैण्ड, डिप्लोमा फायर एंड सेफ्टी एवं आई.टी. उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती रिलेशनशीप मैनेजर, डी.टी.पी. अथवा टैली ट्रेनर, मोबीलाईजर, कार ड्रायवर, प्रोजेक्ट इंचार्ज, डिलीवरी ब्वाय, गैस प्लांट फिटींग, प्लंबर, एयर कंडीशनर टक्निशियन, स्टेनोग्राफर, फायर मैन एवं वेब एप्लीकेशन डेव्हलपमेंट के विभिन्न पदों पर 8 से 25 हजार प्रतिमाह की दर पर की जाएगी। डिलीवरी ब्वाय हेतु आवेदक के पास स्वयं का दुपहिया वाहन, ड्रायविंग लायसेंस एवं आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

जिला रोजगार विभाग रायपुर के उप संचालक ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।

4 मई को मेगा प्लेसमेंट कैम्प, 5500 युवाओं को नौकरी

5500 युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर : जिले में संचालित रोजगार कार्यक्रम सृजन के तहत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 4 मई को प्रातः 10 बजे बी.आई.टी. कॉलेज दुर्ग में किया जायेगा। मेगा प्लेसमेंट कैम्प में 10 नियोक्ताओं के माध्यम से लगभग 5500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जायेगी। इस मेगा प्लेसमेंट कैम्प का लाभ युवा ले सकें इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा अपनी उपस्थिति कैम्प स्थल पर दर्ज कराए।

कोण्डागांव : लाइवलीहुड कॉलेज में 3 एवं 4 मई को प्लेसमेंट कैम्प

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव द्वारा लाइवलीहुड कॉलेज में कोण्डागांव में 3 एवं 4 मई 2023 को दो दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उक्त प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर, एएसओ सहित हाऊस कीपर, ड्रायव्हर, कुक ईत्यादि कुल 310 पदों के लिए शिक्षित योग्य युवक-युवतियों का चयन किया जायेगा। इन पदों के लिए चयनित अभ्यार्थियों का कार्य स्थल हैदराबाद होगा। सिक्यूरिटी गार्ड के 200 पदों पर भर्ती हेतु 10 वीं उत्तीर्ण, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50 पदों में भर्ती के लिए स्नात्तक सहित एनसीसी एवं कम्प्यूटर ज्ञान तथा एएसओ के 10 पदों पर भर्ती के लिए स्नात्तक सहित एनसीसी एवं कम्प्यूटर जानकार होना चाहिए। हाऊस कीपर, कुक ईत्यादि के 50 पदों हेतु 8 वीं उत्तीर्ण तथा ड्रायव्हर के लिए 8 वीं पास एवं ड्रायव्हिंग लायसेंस धारक होना अनिवार्य है। जिला रोजगार अधिकारी कोण्डागांव श्री पवन नेताम द्वारा इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में उक्त पदों पर नियोजित होने के ईच्छुक पात्र युवक-युवतियों से अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी दस्तावेज निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के मूल प्रति एवं छायाप्रति सहित पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर लाभान्वित होने का आग्रह किया गया है।

Back to top button