क्राइम

CG- मॉडल का मर्डर : आरोपी भाई को मिली सजा…जानिये क्या हुआ था मर्डर वाली रात

धमतरी 7 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ की चर्चित मॉडल मर्डर केस में कोर्ट ने आरोपी भाई आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। वहीं आरोपी मां को भी कोर्ट ने 3 साल की कारावास की सजा सुनायी है। कोर्ट ने माडल की मां को साक्ष्य छुपाने का आरोपी माना है। आंचल छत्तीसगढ़ की मॉडल थी, घर में ही उसकी हत्या के बाद शव को गुरूर के डैम में ले जाकर फेंक दिया गया था।

ये पूरी घटना 26 मार्च 2019 की है। गुरूर थाना क्षेत्र के धानापुरी गांव के पास गंगरेल सिंचाई नहर में एक युवती का शव मिला था। पुलिस ने उसकी पहचान आंचल यादव के रूप में की. हत्या की जांच की गयी तो पता चला कि आंचल की हत्या वाले दिन घर में विवाद हुआ था।

आंचल का अपने घरवालों से रिश्ता अच्छा नहीं था। पुलिस ने जब इस मामले में आंचल के भाई सिद्धार्थ यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने घटना की बात कबूल कर ली। आंचल माडल थी, लिहाजा वो सोशल साइट्स पर अपने फोटो डालती रहती थी। आंचल यादव की सोशल साइट्स पर डाली तस्वीर उसके भाई सिद्धार्थ को पसंद नहीं थी। बहन की वजह से कई जगहों पर सिद्धर्थ को लेकर लोगों ने टोकना शुरू कर दिया था, जिसके बाद आये दिन भाई-बहन में विवाद होता था। और फिर एक दिन विवाद इतना बढ़ गया कि भाई ने अपनी बहन आंचल की हत्या कर दी।

हत्या वाले दिन शाम को जब सिद्धार्थ घर पहुंचा तो अपनी बहन आंचल के कपड़े पहनने के तरीके और बुरी आदतों को लेकर उसे टोका। इस पर दोनों की बीच कहासुनी हुई और सिद्धार्थ ने आंचल को दो थप्पड़ जड़ दिए। जिसके बाद आंचल घर में रखा खंजर निकाल लाई और भाई पर हमला कर दिया। फिर सिद्धार्थ ने खंचर छीनकर आंचल पर तब तक वार किए, जब तक वो मर नहीं गई। 26 मार्च की सुबह बालोद के गुरुर थाना क्षेत्र में गंगरेल सिंचाई नहर में आंचल की लाश मिली थी।

धमतरी की रहने वाली मृतका आंचल रायपुर में मॉडलिंग के साथ बीमा एजेंट के तौर पर भी काम करती थी। वह फॉरेस्ट अफसर को ब्लैकमेल करने के चक्कर में जेल तक जा चुकी थी। इसके अलावा अपने हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल के चलते पिछले कुछ सालों से चर्चा में थी।

Back to top button