हेडलाइन

CG NEWS: मतदान से पहले जवानों को मिली बड़ी सफलता ….12 नक्सलियों के एनकाउंटर की खबर ….इलाके में सर्चिंग जारी….

कांकेर 16 अप्रैल  2024 लोकसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर से बड़ी खबर आ रही है,बताया जा रहा है कि यहां पुलीस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों की मारे जाने की खबर है, वहीं तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं,घायल जवानों की स्तिथि सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है, जिनके उपचार के लिए आवश्यक इंतजाम किया जा रहा है…

जानकारी के मुताबिक डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी जंगल में सर्च ऑपरेशन पर निकले थी,उसी दौरान छोटेबैठिया थाना क्षेत्र के बिनागुंडा और कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में छुपकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी,वहीं जवानों की जवाबी फायरिंग में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली बैक फुट पर चले गए,जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को मार गिराया है, वहीं मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद होने की संभावना है, इलाके सर्चिंग आभियान जारी है ।

Back to top button