बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

CG NEWS : फ्लाइट की रायपुर के बजाय हैदराबाद में करानी पड़ी लैंडिंग….बारिश की वजह से किया गया डायवर्ट…दो सांसद भी थे सवार

 रायपुर 9 अगस्त 2022। रायपुर में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड ही नहीं कर सकी। बारिश की वजह से फ्लाइट की लैंडिंग रायपुर के बजाय हैदराबाद में करानी पड़ी। दरअसल दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट को शाम 5 बजे से आसपास रायपुर में लैंड करना था, लेकिन बारिश की वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका।

 मौसम में आई खराबी की वजह से ये फ्लाइट हैदराबाद डायवर्ट की गई। करीब 4 घंटे की देरी से रात 9 बजे के आस-पास इस फ्लाइट को रायपुर के लिए रवाना किया गया। मौसम की वजह से पैसेंजर्स को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

छत्तीसगढ़ में दिन भर झमाझम बारिश होती रही। रायपुर में आज पूरे दिन मूसलाधार बारिश हुई। बारिश की वजह से हवाई सेवा पर असर पड़ा। इस फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के दो सांसद भी सवार थे। रायपुर सांसद सुनील सोनी के अलावे, कांकेर के सांसद मोहन मंडावी सहित प्लेन में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। अब सभी रायपुर पहुंच गये हैं।

Back to top button