बिग ब्रेकिंग

सांसद जी ने खोली खुद की पोल : हमे कुछ नहीं आता, जो करता हमारा PA करता,पासवर्ड याद नहीं,कंप्यूटर चलाना आता नहीं, अब तो…VIDEO

पटना 9 दिसंबर 2023 टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है. इसको लेकर शुक्रवार को लोकसभा में बहस भी हुई. बहस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सांसद गिरधारी यादव ने ऐसा कुछ कहा कि इस पर सियासी बवाल मच गया है. एलजेपी रामविलास ने नीतीश कुमार का नाम लेते हुए गिरधारी यादव पर तंज कसा है.

गिरधारी यादव ने आगे कहा कि लोकतंत्र में हमें डराया गया है. उन्होंने कहा कि आता ही नहीं है. हमको तो कंप्यूटर तो चलाना ही नहीं आता है. हम तीसरी बार सांसद हैं, चार बार विधायक रहे हैं. इस बुढ़ापे में हम सीख सकते हैं क्या? लालू यादव कहते थे बूढ़ी गाय क्या पोस मांगती है? इस उम्र में अब नहीं हो सकता है. गिरधारी यादव के इस तरह के बयान पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भड़क गए. ओम बिरला ने गिरधारी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि आपके खिलाफ इस विषय को लेकर गंभीर कार्रवाई हो सकती है

‘नीतीश कुमार की तरह सांसद भी गजब’

एलजेपी ने अपने एक्स हैंडल से शुक्रवार को पोस्ट करते हुए लिखा- “सांसद श्री गिरधारी यादव जी ने महुआ मोइत्रा की बर्खास्तगी के मामले पर सदन की पटल पर कहा- तीन बार से सांसद रहा हूं, लेकिन आज तक कभी सदन में पूछे गए किसी भी सवाल को खुद नहीं तैयार किया, मेरा पीए करता है, मेरा स्टाफ करता है. पोर्टल खोलना आता ही नहीं है. कंप्यूटर चलाना नहीं आता है. आईडी पासवर्ड सब मेरे पीए के पास है. मुख्यमंत्री जी, आपके सांसद भी आपकी ही तरह गजब है.”

.

Back to top button