बिग ब्रेकिंग

सामिग्री वापसी के समय मतदान कर्मचारियों के सुविधाओं का रखा जाए ख्याल, जाकेश साहू ने कहा, गर्म भोजन, नास्ता, चाय व पानी की व्यवस्था हो

मतदान कर्मियों का मानदेय बढाए भारत निर्वाचन आयोग - कर्मचारी मोर्चा

रायपुर 26 अप्रैल 2024। देश के विभिन्न राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण का मतदान आज संपन्न हो रहा है। शाम 6 बजे तक मतदान सम्पन्न होने के बाद पोलिंग बुथों से मतदान दलों की वापसी शुरू हो जाएगी।
सभी मतदान कर्मियों द्वारा चुनाव सम्पन्न करके सामाग्री जमा सेंटरों में आज रातभर सामाग्री जमा की जाएगी। “छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त कर्मचारी मोर्चा” ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि सामाग्री जमा केंद्रों में मतदान कर्मियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए।

“छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त कर्मचारी मोर्चा” के प्रदेश संयोजक एवं “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि सभी ने सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।

संयुक्त विज्ञप्ति में बताया गया है कि सामग्री जमा केंद्रों में आज रातभर कर्मचारियों द्वारा मतदान सामाग्री एवं पेटी जमा किया जाएगा। पिछले चुनावों में प्रदेश के कई जिलों में यह देखा गया था कि जमा केंद्रों में रात का गर्म भोजन, चाय, नास्ता, स्वच्छ व सुग्घर पंडाल, स्वच्छ पेयजल आदि का अभाव था जिसके कारण दिनभर थक कर आए सैकड़ो मतदान कर्मियों को रातभर विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

कर्मचारी मोर्चा ने मांग किया है कि सभी मतदान दलों के कर्मचारियों के साथ पेटी जमा करते वक्त जमा काउंटरों में सुविधाओं का ख्याल रखा जाए। मतदान कर्मियों से कुछ गलतियां होने पर उन्हें सम्बन्धित लिखा पढ़ी एवं छोटे छोटे सामानों के लिए बार बार काउंटर पर न बुलाया जाए। बल्कि उनके गलतियां या त्रुटि सुधार में मदद के लिए प्रत्येक जमा केंद्रों में सहयोगी कर्मचारियों की नियुक्ति अलग से की जाए। प्रायः देखा जाता है अनेक जगहों पर सामाग्री जमा करते वक्त मतदान कर्मियों को पेटी जमा करते समय काउंटर में बार बार जाकर परेशान होना पड़ता है।

मतदान कर्मियों का भत्ता बढाए निर्वाचन आयोग –
कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश संयोजक जाकेश साहू एवं समस्त पदाधिकारियों ने निर्वाचन आयोग से मांग किया है कि मतदान कर्मियों का भत्ता अविलम्ब बढ़ाया जाए। चूंकि कर्मियों को दिए जाने वाला मानदेय का निर्धारण काफी पहले हुई थी जिसमे बढ़ती महंगाई के अनुसार अब तक अपेक्षाकृत वृद्धि नहीं हुई है जिसके कारण मतदान कर्मियों को बहुत ही कम दर पर भत्ता मिलता है।
चूंकि मतदान कार्य काफी जोखिमभरा, जटिल, तनावपूर्ण एवं शारीरिक व मानसिक थकानयुक्त रहता है। ऐसे में वर्तमान में दिया जाने वाला भत्ता पर्याप्त नहीं है। कर्मचारी मोर्चा ने निर्वाचन आयोग से मांग किया है कि मतदान में ड्यूटी लगे प्रत्येक कर्मचारियों को कम से कम 25,000 /- (पच्चीस हजार रुपये) का भत्ता प्रत्येक चुनाव के लिए एकमुश्त राशि कर्मचारियों के खाते में डाली जाए।

Back to top button