ब्यूरोक्रेट्स

CG NEWS : शिक्षक सस्पेंड- शराबी शिक्षक को कलेक्टर ने किया सस्पेंड, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन में शराब सेवन करने पर गिरी गाज

रायगढ़ 7 अक्टूबर 2022। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने छत्तीसगढ़िया आलंपिक खेल के आयोजन में गंभीर लापरवाही बरतने वाले शराबी शिक्षक का तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। बताया जा रहा हैं कि निलंबित व्यायाम शिक्षक द्वारा स्टेडियम में ही शराब सेवन किये जाने की शिकायत कलेक्टर के समक्ष पहुंची थी, जिस पर कलेक्टर रानू साहू ने तत्काल एक्शन लेते हुए शिक्षक पर निलंबन की गाज गिराई हैं।

गौरतलब हैं कि गुरूवार से पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन शुरू किया गया हैं। छ.ग.शासन के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन रायगढ़ जिला में भी किया गया था। बताया जा रहा हैं कि आयोजन समाप्ति के बाद जो कि शास.उ.मा.विद्यालय चकधरनगर में पदस्थ व्यायाम शिक्षक धरनीधर यादव ने स्टेडियम में ही शराब सेवन किया गया।

इस बात की शिकायत जब कलेक्टर रानू साहू के समक्ष पहुंची तो उन्होने मामले को गंभीरता से लेते हुए DEO को जांच करने के निर्देश दिया गया। जांच में धरनीधर यादव व्यायाम शिक्षक के शराब द्वारा सेवन किये जाने की पुष्टि होने पर कलेक्टर रानू साहू ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । जारी आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में शिक्षक को मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रायगढ निर्धारित किया गया है।

Back to top button