बिग ब्रेकिंग

CG- अब शराब तस्करों ने पुलिस पर चढ़ाई कार, थानेदार सहित 2 घायल, MP से लाई जा रही थी महंगी शराब….

 

बलरामपुर 22 अक्टूबर 2021- छत्तीसगढ़ में अभी जशपुर के पत्थलगांव का मामला शांत भी नही हुआ था, कि बलरामपुर में बेखौफ शराब तस्करों ने पुलिस की बेरिकेटस को तोड़ते हुए फिल्मी स्टाईम में पुलिस को घायल कर भागने लगे। बेखौफ शराब तस्करों का जब पुलिस टीम ने पीछा करना शुरू किया तो,पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने लगे। इस पूरे घटनाक्रम में थानेदार सहित 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए है। पूरा घटनाक्रम रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश से छत्तीसढ़ में भारी मात्रा में शराब खपाने के लिए लाया जा रहा है। इस जानकारी के बाद बलरामपुर की रघुनाथ नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर सड़क पर बेरिकेटस लगा दिये। तभी सामने से आ रही पिकअप को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसके ड्राइवर ने पुलिस के रोकने के बाद भी गाड़ी नही रोकी और नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और टीआई और कॉन्स्टेबल घायल हो गए।
पुलिस से बेखौफ शराब तस्करों की इस करतूत के बाद पुलिस की टीम क्षतिग्रस्त गाड़ी में ही उनका पीछा करती रही और ग्राम आसनडीह के जंगल में घेराबंदी कर वाहन तो पुलिस ने पकड़ लिया। लेकिन तस्कर पुलिस टीम के वहां पहुंचने से पहले ही फरार हो गये। पुलिस ने उत्तर प्रदेश नंबर की पिकअप जब्त की है, जिसकी तलाशी के दौरान उसमें से 50 पेटी अंग्रेजी शराब करीब बरामद हुई है। जब्त शराब की कीमत 3 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। सारी शराब ब्रांडेड स्तर की है।

Back to top button