ब्यूरोक्रेट्स

CG शिक्षक नियुक्ति बिग ब्रेकिंग : रिजल्ट लिस्ट की वैधता फिर बढ़ायी गयी… राज्य सरकार ने जारी किया निर्देश… हाईकोर्ट की याचिका की वजह से…..

रायपुर 6 दिसंबर 2021। शिक्षक नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने रिजल्ट लिस्ट की वैलिडिटी 6 महीने और बढ़ा दी है। इस बाबत राज्य सरकार ने निर्देश भी जारी कर दिया है। व्यापम ने परीक्षा के बाद शिक्षक भर्ती परिणाम जारी किया था, लेकिन उसके तुरंत बाद कोरोना संक्रमण का दौर शुरू हो गया, जिसकी वजह से 1.9.2020 को राज्य सरकार ने रिजल्ट लिस्ट की वैलिडिटी 1 साल के लिए बढ़ा दी थी।

कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद राज्य सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की और करीब 7 हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति दे दी, लेकिन इसी बीच भर्ती प्रक्रिया को लेकर हाईकोर्ट में एक अभ्यर्थी ने याचिका दायर कर दी। याचिका की वजह से नियुक्ति पर रोक लग गयी। हाईकोर्ट की याचिका की वजह से फिलहाल नियुक्ति आदेश जारी होने में कुछ महीने का और वक्त लगेगा, लिहाजा राज्य सरकार ने रिजल्ट लिस्ट की वैधता को 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया है।

आपको बता दें कि 9.3.2019 को 14580 पदों पर शिक्षक भर्ती के विज्ञापन जारी किया गया था। व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के बाद परिणाम जारी किया गया था। राज्य सरकार के शर्तों के मुताबिक कोई परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उस मैरिट लिस्ट की बैधता 1 साल तक ही होती है, 1 साल के भीतर ही नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी जरूरी होती है, लेकिन शिक्षक भर्ती कभी कोरोना तो कभी कोर्ट की याचिका की वजह से टलता चला गया। लिहाजा अब राज्य सरकार ने इसमें फिर से छह माह की बढ़ोत्तरी की है।

 

Back to top button