क्राइम

CG- टूर पर गया परिवार तो घर में चोरो ने कर दिया हाथ साफ, 10 लाख के जेवरात की चोरी कर फरार हुए शातिर चोर, जाते-जाते CCTV भी ले भागे…

 

कोरबा 5 नवंबर 2021- कोरबा में रौशनी का पर्व दीवाली की रात एक परिवार के लिए काली रात साबित हुई है, यहां चोरो ने सूने मकान का ताला तोड़कर 10 लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर फरार हो गये है। घटना के वक्त परिवार घर पर न होकर इंडिया टूर के लिए बाहर गया हुआ था, जबकि जिस शख्स को घर की देखरेख का जिम्मा दिया गया था, वो भी घर में मौजूद नही था, जिसका पूरा फायदा चोरो ने उठाया है। पूरा मामला मानिकपुर पुलिस चौकी के रविशंकर शुक्ल नगर का बताया जा रहा है। यहां पुष्प विहार कॉलोनी में रहने वाले शरद एस. मसीह अपने परिवार के साथ इंडिया टूर पर गये हैं। बताया जा रहा है कि शरद कोरबा में ही एक एनजीओ का संचालन करते हैं। । वो पिछले कुछ दिनों से घर से बाहर टूर पर निकले हुए है। इसी बीच दीवाली की रात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर घर में घूस गये और 10 लाख रूपये के जेवरातों की चोरी कर ली और भागने के दौरान घर में लगे CCTV का DVR भी लेकर फरार हो गये। आज सुबह जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो उन्होने शरद मसीह को मोबाईल पर चोरी होने की जानकारी दी। जिसके बाद शरद के कोरबा निवासी भाई ने मौके पर पहुंचकर सामानों की जांच की, तो पता चला कि चोरों ने घर में रखे सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिये है। इस मामले की तत्काल मानिकपुर पुलिस को सूचना दी गयी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंडिया टूर पर गये शरद के भाई की माने तो घर की देखरेख के लिए एक युवक को रखा गया था, लेकिन उसका भी पता नही चला है। घटना की रात वह घर पर क्यों नही था, ये पुलिस के लिए जांच का विषय है।

Back to top button