बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

CM भूपेश देंगे इस्तीफा: रात 9.30 बजे पहुंचेंगे राजभवन, राज्यपाल को सौंपेंगे अपना इस्तीफा

रायपुर 3 दिसंबर 2023। विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद भाजपा खेमे में जहां जश्न का माहौल है, वहीं कांग्रेस खेमे में मायूसी फैली है। भाजपा में जहां जल्द विधायक दल की बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री के चुनाव करने की बात कही जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब से कुछ देर बाद इस्तीफा देने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक रात 9 बजे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजभवन जायेंगे और अपना इस्तीफा देंगे। इससे पहले शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजभवन जाने की जानकारी मिली थी, लेकिन उपराष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर राज्यपाल की व्यस्तता की वजह से उनकी राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो सकी।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं, लेकिन सत्ता हाथ से खिसकने के साथ ही डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित 8मंत्री चुनाव हार गए हैं ।कुरुद से अजय चंद्राकर, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, ग्रामीण से मोतीलाल साहू, बिल्हा से धरमलाल कौशिक, लोरमी से अरुण साव, रामानुजगंज से रामविचार नेताम, सामरी से उद्धेश्वरी पैकरा, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहले, मरवाही से प्रणव मरपच्ची, जगदलपुर से किरण देव, राजिम से रोहित साहू, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव, तखतपुर से धर्मजीत सिंह, बेलतरा से सुशांत शुक्ला, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, लुंड्रा से प्रबोध मिंज, प्रेमनगर से भूलन सिंह मराबी, जशपुर से विष्णु देव साय, कांकेर से आशाराम नेताम, बसना से संपत अग्रवाल, जशपुर से रायमुनि भगत, रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा, पश्चिम से राजेश मूणत, अभनपुर से इंद्र कुमार साहू व धरसींवा से अनुज शर्मा को जीत मिली है।

Back to top button