हेडलाइन

प्रमोशन अपडेट : विभाग की तरफ से शपथ पत्र कराया गया जमा… हाईकोर्ट ने मांगा था सचिव स्तर के अधिकारी का शपथ पत्र… सहायक शिक्षक फेडरेशन के मनीष मिश्रा की अगुवाई में मिला था प्रतिनिधिमंडल

रायपुर 16 सितंबर 2022। प्रमोशन को लेकर शिक्षा सचिव की तरफ से कोर्ट में दिया जाने वाला शपथ पत्र जमा कर दिया गया है। इससे पहले पिछली सुनवाई में कोर्ट ने प्रमोशन मामले में अलग-अलग जिलों से आये जवाब को देखते हुए निर्देश दिया था कि जवाब में एकरूपता के लिए राज्य शासन स्तर पर शिक्षा सचिव की तरफ से जानकारी दी जाये। सहायक शिक्षक फेडरेशन की तरफ से सोमवार को डीपीआई से मुलाकात की गयी थी और शपथ पत्र को नियत समय तक सौंपने की मांग की थी।

विभाग की तरफ से आश्वस्त किया गया था कि उप संचालक स्तर के एक अधिकारी को शपथ पत्र तैयार करने का जिम्मा दे दिया गया है। सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने आज एक बार फिर डीपीआई पहुंचकर अधिकारियों से बात की थी। मुलाकात के बाद प्रेस बयान में मनीष मिश्रा ने बतया कि  शपथ पत्र जमा करा दिया गया है।

आपको बता दें कि शिक्षक प्रमोशन के मामले में अगली सुनवाई 20 सितंबर को होने वाली है। अभी तक बहस पूरी नहीं हुई है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने शपथ पत्र मांग लिया था, जिसके बाद हर किसी की नजर 20 सितंबर की सुनवाई पर टिकी है। मनीष मिश्रा ने बयान में कहा है कि …

शपथ पत्र को समय पर प्रस्तुत करने को लेकर पिछली बार भी हमने डीपीआई से बात की थी, आज फिर हम अधिकारियों के पास आये थे। अधिकारियों ने बताया है कि शपथ पत्र प्रस्तुत कर दिया गया है। विभाग की तरफ से समय के पूर्व शपथ पत्र जमा कराया गया इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद

Back to top button