बिग ब्रेकिंग

प्रियंका गांधी के सलाहकार ने छोड़ी पार्टी….मिशन 2022 के लिए नया नारा देने के कुछ घंटे बाद ही मची पार्टी में भागम भाग

 

 

लखनऊ 20 अक्टूबर 2021। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस खेमे में भागम भाग मची है।
प्रियंका के सलाहकार हरेन्द्र मलिक और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने इस्तीफ़ा दे दिया है. पश्चिमी यूपी में पिता पुत्र की गिनती ताकतवर जाट नेताओं में होती है. पंकज को प्रियंका ने पिछले ही हफ़्ते चुनाव स्ट्रैटजी और प्लानिंग कमेटी का सदस्य बनाया था. हरेन्द्र मलिक सांसद रह चुके हैं जबकि उनके पंकज दो बार कांग्रेस से विधायक रहे. कहा जा रहा है कि दोनों नेता जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. मलिक परिवार मुज़फ़्फ़रनगर के रहने वाले हैं. 22 अक्टूबर को अखिलेश यादव वहॉं रैली करने वाले हैं. खबर है कि उस दिन हरेन्द्र और पंकज मलिक मंच पर अखिलेश यादव के साथ हो सकते हैं.

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा देने के बाद हरेन्द्र मलिक ने प्रियंका गांधी के करीबी लोगों पर पार्टी को हाईजैक करने का आरोप लगाया. प्रियंका को 17 अक्टूबर से सहारनपुर से प्रतिज्ञा यात्रा शुरू करनी थी. लेकिन इलाक़े के कांग्रेस नेताओं के समर्थन न मिलने से ये कार्यक्रम शुरू नहीं हो पाया. इस बात की भी बड़ी चर्चा है कि सहारनपुर के रहने वाले कांग्रेस नेता इमरान मसूद भी पार्टी छोड़ सकते हैं. वे कई बार कह चुके हैं कि सिर्फ़ समाजवादी पार्टी ही यूपी में बीजेपी को हरा सकती है. हरेन्द्र और पंकज मलिक का कांग्रेस से निकल जाना पार्टी के लिए बड़ा झटका है.

Back to top button