ब्यूरोक्रेट्स

कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण, लंबित प्रकरणों को समय अवधि में निराकरण करने के दिए निर्देश…

सूरजपुर 23 सितंबर 2022 : कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने सूरजपुर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व संबंधित लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा लंबित प्रकरणों को समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अविवादित नामांतरण, बटवारा, अभिलेख शुद्धता की जांच की तथा अभिलेखों को अपडेट एवं व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने पटेल पंजी, कोटवारी पंजी, शिवाय आमदनी पंजी, सर्किल बुकलेट एवं अन्य महत्वपूर्ण पंजियों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप में संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राकृतिक आपदा अंतर्गत प्रदाय किए जाने वाले आरबीसी 6-4 के प्रकरण की जानकारी ली तथा संबंधित व्यक्ति को समय अवधि में प्राप्त राशि को भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिल रजिस्टर, सेवा पुस्तिका की वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया एवं सभी अभिलेख अद्यतन रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय में संचालित लोक सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जाति निवास आय, आधार पंजीयन, बायोमैट्रिक अपडेट सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली तथा हितग्राहियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया तथा सभी पुराने अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील परिसर एवं कार्यालय को साफ सफाई रखने निर्देशित किया है। इस दौरान एसडीएम श्री रवि सिंह, नायब तहसीलदार मोहम्मद इजराइल, श्री दीपक सोनी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button