ब्यूरोक्रेट्स

CG : दागी व भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों का जल्द होगा सर्विस रिव्यू……ACS रेणुजी पिल्ले बनी कमेटी की चेयरमैन…

रायपुर 17 दिसंबर 2021। राज्य सरकार ने दागी और खराब सर्विस रिकार्ड वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की पड़ताल शुरू कर दी है। सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृति के लिए गठित कमेटी का पुनर्गठन किया है। कमेटी में ACS रेणु पिल्ले को अध्यक्ष बनाया गया है।

इससे पहले जब साल 2019 में कमेटी बनी थी, तो तत्कालीन ACS आरपी मंडल इसके अध्यक्ष थे, लेकिन अब ACS रेणुजी पिल्ले को अभ्यावेदन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

 किसी तरह होगी कार्रवाई

जिलास्तर पर छानबीन समिति दागी और निकम्मों प्रथम और द्वतीय श्रेणी के वैसे अधिकारियों की लिस्ट तैयार करेगी, जिनकी उम्र 50 साल या जिन्होंने 20 साल की नौकरी पूरी कर ली हो। छानबीन समिति अपनी रिपोर्ट अभ्यावेदन समिति की देगी। अभ्यावेदन समिति सर्विस रिव्यू के आधार पर उन अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृति का आदेश जारी करेगी।

Back to top button