ब्यूरोक्रेट्स

नये शिक्षा सचिव : अब ये IAS संभालेंगे शिक्षा सचिव की जिम्मेदारी….जानिये उनके बारे में

रायपुर 25 अप्रैल 2022। एस भारतीदासन नये शिक्षा सचिव होंगे। आज राज्य सरकार की तरफ से 17 IAS के तबादले हुए हैं, जिसमें एस भारतीदासन को शिक्षा सचिव का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। भारतीदासन 2006 बैच के आईेएएस अफसर हैं। इससेे पहले डॉ कमलप्रीत शिक्षा सचिव के एडिश्नल जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

भारतीदासन सचिव मुख्यमंत्री के अलावे अतिरिक्त प्रभारी सचिव कृषि , नोडल अधिकारी नरवा, गरुवा, धुरवा, बाड़ी एवं छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना को केवल कृषि (उद्यानिकी, मत्स्यपालन, दुग्ध पालन, गोठान) विभाग, नोडल अधिकारी, नरवा गरुवा, घुरूवा बाड़ी एवं छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के अतिरिक्त प्रभारी से मुक्त किया गया है। भारतीदासन जांजगीर के कलेक्टर रहने के साथ-साथ रायपुर कलेक्टर भी रह चुके हैं।

Image
Image
Image

Back to top button