हेडलाइन

प्रमुख सचिव की शिकायत शिक्षा मंत्री से…. ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई मांग… अब प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने भी खोला मोर्चा

रायपुर 6 जुलाई 2022। प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला की शिक्षकों पर विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ गया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ भी शिक्षकों के समर्थन में आ गया है। आज शिक्षा सचिव की तरफ से शिक्षकों को लेकर दिये बयान का विरोध जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय तिवारी ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को ज्ञापन सौंपा है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा प्रमुख सचिव का बयान निंदनीय है। इस लिए अपना विरोध जताते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी सघ ने प्रमुख सचिव पर कार्रवाई की मांग की है, साथ ही शिक्षकों की समस्या का समाधान करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी सघ के प्रदेश अध्यक्ष तिवारी, संरक्षक विजय कुमार झा, महामंत्री उमेश मुदलियार,प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ ध्रुव, प्रांतीय सचिव आलोक जाधव ,विमल चंद्र कुंडू प्रांतीय सयोंजक पी एच ई ,विश्राम निर्मलकर एव साथी गणों द्वारा ज्ञापन सोपा गया ।

Back to top button