हेडलाइन

भानुपप्रतापुर उपचुनाव को लेकर बढ़ी कांग्रेस और भाजपा की बेचैनी….आदिवासी समाज ने अकबर कोर्राम को बनाया प्रत्याशी…..

रायपुर 21 नवंबर 2022: भानुपप्रतापुर उपचुनाव में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक चुके कांग्रेस और भाजपा की राह आसान नजर नहीं आ रही है. आरक्षण में कटौती से नाराज सर्व आदिवासी समाज ने अपना प्रत्याशी उपचुनाव में उतारने का निर्णय ले लिया है. समाज ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अकबर कोर्राम को अपना प्रत्याशी बनाया है. आपको बता दें कि अकबर कोर्राम ने पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए अपनी कार्यशैली से आम लोगों के बीच अमिट पहचान छोड़ी है. वहीं सेवानिवृति के बाद भी समाज में उनकी सक्रियता किसी से छुपी नहीं है.

समाज के हर छोटे बड़े कार्यक्रम में उनकी सहभागिता के साथ ही उनका जनाधार काफी बढ़ चुका है. ऐसे में उन्हें उपचुनाव में किसी से कमतर आंकना बेमानी होगा. दिलचस्प बात ये है कि जैसे ही अकबर कोर्राम के नाम का ऐलान हुआ वैसे ही समाज की तरफ से दावेदारी करने वाले 9 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. अब उनका भी खुला समर्थन अकबर कोर्राम के साथ आ चुका है. अपनी सीट बचाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस पार्टी और परिवर्तन लाने के लिये पुरजोर कोशिश कर रही भाजपा के लिए अब यह रास्ता आसान नहीं दिख रहा.

Back to top button