बिग ब्रेकिंग

खैरागढ़ उपचुनाव की काउंटिंग शुरू…. पहले 104 डाक मतपत्र की हो रही है गिनती, पेटी खोली गयी

रायपुर 16 अप्रैल 2022। खैरागढ़ उपचुनाव में मतगणना की शुरूआत हो चुकी है। सुबह तय समय 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गयी। काउंटिंग की शुरूआत डाक मतपत्र की गणना से होगी। डाकमत पत्रों की संख्या बेहद कम है। 104 डाक मत पत्रों की गिनती के बाद वोटिंग मशीन में डाले गये मतों की गिनती शुरू होगी। कुल 21 राउंड की गिनती होनी है, जिसके लिए 14 टेबल लगाये गये हैं।

जानकारी जो आ रही है, उसके मुताबिक 11 से 12 बजे तक जीत-हार का स्पष्ट रूझान आ जायेगा। हालांकि काउंटिंग 3 से 4 बजे तक चलेगी। आपको बता दें कि कांग्रेस की यशोदा वर्मा और बीजेपी के कोमल जंघेल के बीच सीधा मुकाबला इस बार देखने को मिल रहा है।

जोगी कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के निधन पर ये सीट खाली हुई है, बावूजद जोगी कांग्रेस का दावा इस सीट पर कमजोर दिखा और मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखा जा रहा है। जीत के पहले बीजेपी विधायक कोमल जंघेल ने जीत के दावे किये।

Back to top button