बिग ब्रेकिंग

3 शिकारी की मौत : हिरण के शिकार के लिए बिछाया था करंट वाला तार…खुद ही करंट की चपेट में आये …

रायगढ़ 7 जुलाई 2022। करंट की चपेट में आकर तीन शिकारियों की मौत हुई है। मामला पूंजीपथरा इलाके का है। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है, वहीं मृतक के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक बीरबल धनवार निवासी पूंजीपथरा, अनिल कुजूर निवासी लैलूंगा सोनाजोरी, बोधन तिर्की निवासी बैगाबहार कोतबा पूंजीपथरा के आसपास  ही फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि बुधवार की देर शाम को तीनों ने जंगल में जंगली हिरण कोटरी के शिकार के लिए करंट बिछाया था।

आशंका है कि कोटरी को निकालने के दौरान ही हादसे में तीनों शिकारी भी करंट की चपेट में आ गए होंगे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वनविभाग की टीम भी मृत हिरण कोटरी  के शव को पीएम के लिए ले जा रही है। हालांकि पहले ये आशंका थी कि किसी जंगली जानवर के हमले से तीनों की मौत हुई है, लेकिन अब खबर है कि तीनों की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है।

Back to top button