हेडलाइन

रक्षा मंत्री आज आयेंगे: कांकेर में एक तीर से दो निशाना साधने की तैयारी में हैं राजनाथ, जानिये क्या है कांकेर की सभा के मायने

कांकेर 30 जून 2023। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। कांकेर को बस्तर का प्रवेश द्वार कहते हैं और छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चा है कि बस्तर से ही सत्ता के द्वार खोलने की चाबी मिलती है, लिहाजा कांकेर की ये सभा कई सियासी मायनों को समेटे हुए है। दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पर वो भाजपा के कुछ सीनियर लीडर्स से बातें करेंगे । उनके बस्तर प्रवास के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत प्रदेश के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। कांकेर शहर के नरहर मैदान में होने वाली आम सभा के लिए पूरे बस्तर संभाग के कार्यकर्ताओं को जुटाया जा रहा है। इसके अलावा बड़ी संख्या में आम लोग भी इस सभा मे मौजूद रहेंगे।

बस्तर पर बीजेपी की क्यों है नजर

कांकेर पहुंचकर रक्षा मंत्री नक्सल प्रभावित जिले कांकेर में सियासी सभा में शिरकत करेंगे. इस दौरान राजनाथ सिंह सुरक्षा बलों के अफसरों के साथ स्थानीय भाजपा नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। बीजेपी इस सभा में एक लाख लोगों को जुटाने की कोशिश कर रही है। इसी साल की शुरुआत में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने जगदलपुर का दौरा कर लालबाग मैदान में आम सभा को संबोधित किया था। बीजेपी ने बस्तर संभाग की दो लोकसभा सीट और 12 विधानसभा सीटों पर फोकस किया है. इसके लिए संभाग के सात जिलों में 30 मई से 30 जून तक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. 12 विधानसभा सीटों में जीत हासिल करने के लिए केंद्र के बड़े नेता बस्तर का दौरा कर रहे हैं. बीते 22 जून को गृहमंत्री अमित शाह का दौरा हुआ था

सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरा को लेकर सुरक्षा बल मुस्तैद है. संवेदनशील जिले कांकेर में रक्षा मंत्री की सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. रक्षा मंत्री के लिए ब्लैक कैट कमांडो की टीम तैनात रहेगी. साथ ही स्थानीय पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज का भी घेरा भी रहेगा. कांकेर जिला प्रशासन के साथ साथ स्थानीय भाजपा नेताओं को पूरे बस्तर संभाग से सभा में लोगों को लाने के काम पर लगाया गया है. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भाजपा के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.

Back to top button