शिक्षक/कर्मचारी

वेतन विसंगति को लेकर सहायक शिक्षकों 23 को जशपुर में प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता की अगुवाई में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जशपुर 16 फरवरी 2023। वेतन विसंगति को लेकर पूरे प्रदेश में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का जिलेवार आंदोलन चल रहा है इसी कड़ी में 23 फरवरी को जसपुर में वेतन विसंगति न्याय पदयात्रा रैली और प्रदर्शन का आयोजन होना है आज इस रैली प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन को सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा। दरअसल सहायक शिक्षक फेडरेशन ने 6 फरवरी से 11 फरवरी तक अनिश्चितकालीन आंदोलन किया था। जिसके बाद बदली रणनीति के तहत सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने जिलेवार क्रमिक आंदोलन का ऐलान किया।

इसी कड़ी अब तक रायपुर, धमतरी, दुर्ग, महासमुंद और राजनांदगांव में प्रदर्शन हो चुका है, जबकि 23 फरवरी को जशपुर में वेतन विसंगति को लेकर प्रदर्शन होना है। 23 फरवरी को होने वाली वेतन विसंगति न्याय पदयात्रा रैली से पहले रणजीता स्टेडियम से सभा होगी। उसके बाद दोपहर 2 बजे पदयात्रा निकलेगी, जो बालाजी मंदिर, महाराजा चौक, बस स्टैण्ड, पुरानी टोली होकर कलेक्टरेट पहुंचेगी। जहां कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन शाम 4 बजे सौंपा जायेगा। वेतन विसंगति न्याय पदयात्रा रैली में जिले भर के समस्त सहायक शिक्षक एवं प्राथमिक शाला प्रधान पाठक सम्मिलित होंगे। प्रदर्शन को लेकर जशपुर जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि ..

वेतन विसंगति को लेकर हमारा जिलेवार प्रदर्शन चल रहा है। जशपुर में भी सहायक शिक्षक साथी पूरी तरह से आंदोलन को तैयार हैं। हम आंदोलन के जरिये सरकार को ये बता देंगे की, अगर हमारी बातों को अनसुना किया गया तो इसका गंभीर परिणाम होगा। हम वेतन विसंगति के मुद्दे पर सरकार से तुरंत हल निकालने की मांग करते हैं।

अजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष

आज के इस बैठक में जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता,प्रांतीय विधिक सलाहकार एलन साहू,जिला सचिव उत्तम कुमार पैकरा, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र खुटिया, जिला संगठन मंत्री सरस्वती जगत ,जिला महासचिव रवि गुप्ता, मोहम्मद शाहिद खान, प्रवक्ता अवनीश कुमार पांडे, जिला महामंत्री रत्नेश देवता,मीना सिन्हा, जिला सह सचिव बासुन नागवंशी,जिला संगठन सचिव विजय कुमार यादव, सहसचिव संदीप तिर्की,जिला सयुंक्त सचिव रवि किरण डनसेना, जशपुर ब्लॉक अध्यक्ष संजय बेक,ब्लॉक अध्यक्ष पत्थलगांव यशवंत कुमार यादव, कांसाबेल ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर यादव ,बगीचा ब्लॉक अध्यक्ष पुरेंद्र यादव, फरसाबहार प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलानंद यादव, कुनकुरी ब्लॉक अध्यक्ष भरत यादव, दुलदुला ब्लॉक सचिव दीपक मार्टिन, मनोरा ब्लॉक से प्रतिनिधि उज्जेन बघेल चंद्रभान बघेल, समस्त ब्लॉक के कार्यकारिणी पदाधिकारी नेस्तोर एक्का,मनीषा टोप्पो,सीमा गुप्ता,सन्तोष कुमार सोनी,राकेश सिंह,कुमत्त पैंकरा,खुशानन्द पैंकरा,सुनैना तिर्की,किरण चौहान,अभिषेक अम्बष्ट,अरविंद कुमार निराला,दीपांजलि लकड़ा,संजीव टोप्पो, ईश्वर पैंकरा सहित अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Back to top button