हेडलाइन

DPI का कड़ा निर्देश…लंबे समय से गायब शिक्षकों के मामले में जेडी, डीईओ के रूख पर जतायी नाराजगी…दिया ये सख्त निर्देश..

रायपुर 7 दिसंबर 2022। बिना अवकाश गायब शिक्षक पर अब बड़ा एक्शन होने वाला है। डीपीआई नेे इस संदर्भ में सभी संयुक्त संचालक, डीईओ, बीईओ और प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिया है। दरअसल लंबे समय तक बिना अवकाश स्वीकृत कराये शिक्षा विभाग के कर्मचारी बिना नियम प्रक्रियाओं का पालन किये ही ज्वाइन कर लिये जाते हैं। हैरानी की बात ये है कि इन शिक्षकों पर कार्रवाई के बजाय उनकी ज्वाइनिंग कराकर विभागीय अधिकारियों की तरफ से उनकी अनुपस्थिति अवधि को नियमित करने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाता है। डीपीआई सुनील जैन ने इसे काफी गंभीर माना है।

साथ ही निर्देश दिया है कि हर महीने अनाधिकृत रूप से गायब शासकीय सेवकों की समीक्षा की जायेगी। और जो शिक्षक , व्याख्याता और प्राचार्य संवर्ग के अनुपस्थिति की सूचना होगी, उसे डीपीआई को भेजी जायेगी।

Back to top button