ब्यूरोक्रेट्सहेडलाइन

शिक्षा विभाग ब्रेकिंग: सिद्धार्थ कोमल परदेशी नये शिक्षा सचिव, दिव्या मिश्रा बनी नयी DPI

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में देर रात IAS अफसरों की जंबो लिस्ट जारी हुई। झटके में विष्णुदेव साय सरकार ने 88 अफसरों को बदल दिया, जिसमें 19 जिलों के कलेक्टर शामिल हैं। वहीं 2006 बैच के IPS मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क आयुक्त सह संचालक की जिम्मेदारी दी गयी है। इधर शिक्षा विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है। राज्य सरकार ने शिक्षा सचिव, डीपीआई सहित समग्र शिक्षा के एमडी को भी बदल दिया है।

सिद्धार्थ कोमल परदेशी शिक्षा विभाग के सचिव होंगे। 2003 बैच के IAS  सिद्धार्थ कोमल परदेशी अभी सचिव उच्च शिक्षा, विमानन और जनसंपर्क सचिव थे। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव एस भारतीदासन को कौशल विकास तकनीकी शिक्षा का चार्ज दिया गया है। दिव्या मिश्रा अब नयी डीपीआई होंगी। दिव्या मिश्रा 2012 बैच IAS हैं

स्कूल शिक्षा विभाग सचिव और एसईआरटी एमडी के राजेश राणा को क्रेडा CEO की जिमेदारी दी गयी है। वहीं डीपीआई रहे सुनील जैन को विशेष सचिव खनिज और ऊर्जा विभाग में भेजा गया है। 2011 बैच के IAS संजीव झा को संचालक समग्र शिक्षा बनाया गया है।

बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा को SCERT और मिशन संचालक, राज्य साक्षरता मिशन की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा को प्रबंध संचालक पाठ्य पुस्तक निगम बनाया गाय है। फरिहा आलम सिद्दकी को स्कूल शिक्षा विभाग का उप सचिव बनाया गाय है।

Back to top button