हेडलाइन

महादेव एप के फरार 2 आरोपी 6 दिन की रिमांड पर, EOW की टीम ने दिल्ली और गोवा से किया गिरफ्तार

रायपुर 24 अप्रैल 2024। महादेव एप सट्टा मामले में फरार दो आरोपी राहुल वकटे और रितेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। एसीबी/ईओडबल्यू ने अपराध क्रमांक-06/2024 धारा 120 बी, 34, 420, 467, 468, 471 भा.दं.वि. एवं धारा 7. 11 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 यथासंशोधित अधिनियम 2018 के तहत ये कार्रवाई की है। आरोपी राहुल वकटे और रितेश यादव अगस्त माह में चन्द्रभूषण वर्मा की गिरफ्तारी के बाद से लगातार फरार चल रहे थे। आरोपी राहुल वकटे को ब्यूरो की टीम ने दिल्ली से एवं रितेश यादव को गोवा में लोकेट किया जहां वो विगत 7-8 महीने से छिप कर रह रहे थे।

आरोपी राहुल वकटे हवाला के पैसे प्राप्त कर उसे वर्मा तक पहुंचाने का काम करता था। साथ ही आरोपी राहुल वकटे के नाम पर 3 रजिस्टर्ड फर्म की भी जानकरी मिली है, जिसमें बड़ी मात्रा में आरोपियों द्वारा कैश जमा करवाया गया है। दूसरा आरोपी रितेश यादव पैनल संचालन करने के साथ-साथ हवाला के माध्यम से पैसे प्राप्त कर चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर की मदद करता था।

हवाला के 43 लाख रुपये को फ्रीज किया गया है। रितेश यादव द्वारा पुणे में महादेव पैनल का संचालन किया जा रहा था, जहाँ ब्यूरो की टीम द्वारा पुणे पुलिस का सहयोग लेकर रेड किया गया और पैनल संचालित करते हुए 8 आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की। उपरोक्त पैनल संचालन करने वालों के विरुद्ध पुणे पुलिस द्वारा अपराध दर्ज करके कार्यवाही की गयी है।

दोनों ही आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की गयी। जिसके बाद दोनों आरोपियों की ईओडब्ल्यू की रिमांड मिल गयी। आरोपी रितेश यादव और राहुल वकटे 6 दिन की रिमांड पर भेजे गये हैं। EOW अब दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी। 30 अप्रैल तक आरोपियों से पूछताछ चलेगी।

Back to top button