स्पोर्ट्स

कर्मचारी-अधिकारियों की खेल प्रतियोगिता : 10 जनवरी से शुरू होगा नवा रायपुर प्रीमियर लीग… आबकारी मंत्री करेंगे लीग का उदघाटन

नवा रायपुर 9 जनवरी 2023। विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन 10 जनवरी से सेक्टर 25 स्थित ग्राम राखी के मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन के रंगारंग कार्यक्रम का प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करकमलों किया जाएगा।

नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा एवं सहसंयोजक रामसागर कौशले ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों का शासकीय कार्यों के प्रति मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करने प्रतिवर्ष भव्य आयोजन किया जाता है। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते विगत दो वर्षों से आयोजित नहीं हो पाया था।इस वर्ष आयोजन को लेकर नवा रायपुर के शासकीय कार्यालयों में अभूतपूर्व उत्साह है।

विज्ञप्ति अनुसार इस उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव विकास उपाध्याय तथा विशिष्ठ अतिथि छ.ग. कर्मकार मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल के करकमलों किया जायेगा। नवा रायपुर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, कैरम, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिसमे,
क्रिकेट हेतु प्रभारी – संतोष वर्मा, श्री सत्येन्द्र देवांगन, लोकेश वर्मा, गालव चंद्राकर, सुरेश ढिढी, सुमीत चौबे, राजेश ठक्कर,नीरज राय को शामिल किया गया है।

बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु प्रभारी – देबाशीष दास, टाकेश ठाकुर बनाया गया है।

कैरम प्रतियोगिता हेतु प्रभारी – शैलेष शर्मा, इब्राहिम कुरैशी को जिम्मेदारी दी गई है।

वॉलीबॉल हेतु प्रभारी- जी आर परसे, रामप्रसाद भुसाल, अमित पाटिल को बनाया गया।
समस्त प्रकार के अंतिम निर्णय तथा खेल गतिविधियों पर नजर रखने हेतु एक कोर कमेटी का गठन किया गया जिसमे मुख्य भूमिका में छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा, छत्तीसगढ़ संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसागर कोशले, भूपेंद्र पांडे, सुभाष श्रीवास्तव, आलोक वशिष्ठ, युगल राय, भोला पटेल, आर एन पटेल को शामिल किया गया है।

Back to top button