हेडलाइन

भरोसे के बजट से उम्मीद… संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री से बजट में क्या मांगा, पढ़िये

रायपुर 5 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ सरकार के भरोसे के बजट से एल बी संवर्ग के शिक्षक व कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति से पुरानी व पूर्ण पेंशन – 20 वर्ष की सेवा में 50 % पूर्ण पेंशन, कांग्रेस के जनघोषण पत्र का वादा क्रमोन्नति दिए जाने का, वेतन विसंगति दूर किये जाने का, शिक्षा विभाग के समस्त रिक्त पर पदोन्नति दिए जाने का, सभी कर्मचारियों को लंबित महंगाई भत्ता को देय तिथि से एरियर्स सहित देने का, 7 वे वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने का आस है, मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए अब तक कोई बड़ा निर्णय नही लिया है, जिससे अब इस बजट में वे अपने वादा को पूर्ण कर सकते है, साथ ही कर्मचारियों की मांग को भी पूरा करने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने सहृदयता दिखाते हुए पुरानी पेंशन की घोषणा की, पर उसका समुचित क्रियान्वयन नही हो रहा है। अधिकारी संविलियन पूर्व की सेवा को पेंशन निर्धारण हेतु शून्य कर रहे है। अनेक एल बी संवर्ग के शिक्षक पुरानी पेंशन के लाभ से वंचित हो रहे है।

मुख्यमंत्री से अपेक्षा है कि वे पूर्ण पेंशन के लिए नियम बनाने की घोषणा करेंगे

Back to top button