Business

म्यूच्यूअल फंड्स SIP में निवेश से उठाना चाहते हैं ज्यादा लाभ,तो यहाँ जाने पूरी डिटेल्स

अगर आप एसआईपी में पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरुरी हो सकती है। अगर आपने भी म्युचुअल फंड्स के द्वारा एसआईपी में पैसा लगाया है या फिर लगाने की योजना भी बना रहे हैं तो आपके लिए कुछ शर्तों का पालना करना होगा। म्यूचुअल फंड्स के द्वारा आप छोटी सी राशि से बड़ा फंड बना सकते हैं। बहराल एसआईपी के बाजार से लिंक होती है। इसमें जरा रिस्क भी होता है।

म्यूच्यूअल फंड्स SIP में निवेश से उठाना चाहते हैं ज्यादा लाभ,तो यहाँ जाने पूरी डिटेल्स

Read more : बीच IPL में धोनी छोड़ेंगे CSK का साथ,चेन्नई ने अभी तक किया शानदार प्रदर्शन

पहले कर लें रिसर्च

एसआईपी शुरु करने से पहले आपको रिसर्च करना काफी आवश्यक है। आप हमेशा ही एसआईपी लेने से पहले या तो रिसर्च कर लें या फिर आप एडवाइडजर से सलाह मश्वरा भी कर लें। इससे आपको अच्छा खासा बेनिफिट मिलता है। इसके साथ में नुकसान की रकम जरा कम रहेगी। आपको रिसर्च करना भी चाहिए और इसके बाद ही एसआईपी शुरु करनी चाहिए।

छोटी सी राशि से करें निवेश की शुरुआत
आपको किसी भी प्रकार के नए निवेश में छोटी सी राशि के साथ में ही शुरुआत करनी होगी। अगर आप एकदम से बड़ी राशि के साथ में एसआईपी की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके साथ में यदि आपके साथ भविष्य में कोई आर्थिक समस्या आती है तो बड़ी रकम वाली एसआईपी को जारी करना काफी कठिन हो जाता है। आप छोटी रकम की 2 या फिर 3 एसआईपी शुरुआत में स्टार्ट कर सकते हैं।

अचानक क्लोज न करें एसआईपी

इसके साथ में ही आपको एसआईपी की सडनली क्लोज करना चाहिए। काफी बार देखा जाता है कि निवेशक पहले से ही उत्साहित होकर शुरु कर देते हैं। लेकिन फिर मंदी और मार्केट की गिरावट देखकर उसको क्लोज कर देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए।

ऐसा करने पर निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ सकता है।आपको मंदी के समय में काफी धैर्य रखना होता है और थोड़े समय में रिकलरी होने पर उसमें अपना पैसा निकाल सकेंगे।

म्यूच्यूअल फंड्स SIP में निवेश से उठाना चाहते हैं ज्यादा लाभ,तो यहाँ जाने पूरी डिटेल्स

Read more : हीरो कंपनी कम्पनी जल्द ही अपनी नई Hero Splendor Sports Edition बाइक को मार्केट पेश करेंगी, जाने कीमत और दमदार फीचर्स

पहले टारगेट सेट करें फिर एसआईपी शुरु करें

आपको हमेशा ही एसआईपी जैसे निवेश को टारगेट के साथ में शुरु करना चाहिए। आप अपने बच्चों की शादी, पढ़ाई या फिर रिटायरमेंट के लिए एसआईपी की योजना बना सकते हैं। इसमें आपका माइंड सेट होता है और कितने रुपये काम के लिए चाहिएं होंगे इसका भी अंदाजा नहीं लगा सकते हैं।

 

Back to top button