बिग ब्रेकिंग

कोरोना : रायपुर में छह छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप…..संक्रमण के लक्षण मिलने के बाद कराया गया था टेस्ट….

रायपुर 31 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति अब विस्फोटक होती जा रही है। रायपुर में आज मिले 51 नये मरीजों के बीच सेजबहार के IIT कैंपस में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। IIT कैंपस में आज एक ही दिन में कोरोना के 6 पॉजेटिव स्टूडेंट मिलने से कालेज में हड़कंप मच गया। छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों के बाद इंजीनियरिंग स्टूडेंट के कोरोना के चपेट में आने से अब पिछले दौर की तरह खतरा मंडराने लगा है।

बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग स्टूडेंट के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब हास्टल और क्लासरूम को सैनिटाइज कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी स्टूडेंट रायपुर में ही थे, पिछले दो दिनों से उनके गले में खरास की शिकायत आ रही थी, जिसके बाद सभी की टेस्टिंग करायी गयी, जिसमें 6 छात्रों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। दिन भर में 190 नए मरीज मिले। 18 लोग ठीक हुए। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 769 है। प्रमुख शहरों में दुर्ग में 11, राजनांदगांव में 4 कवर्धा में 1, रायपुर में सबसे ज्यादा 51, धमतरी में 1, बिलासपुर में 43, रायगढ़ में 32, कोरबा में 14, जांजगीर-चांपा में 5, सूरजपुर में 9, सुकमा में दो और दंतेवाड़ा में 1 मरीज मिला है।

Back to top button