स्पोर्ट्सहेडलाइन

IND VS AUS T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान..

21 नवंबर 2023|भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. बहरहाल, इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान होंगे. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

23 नवंबर से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 23 नवंबर से हो रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 26 नवंबर,   तीसरा टी20 28 नवंबर, चौथा टी20 1 दिसंबर को होगा. दोनों टीमों के बीच 3 दिसंबर को सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देख पाएंगे. 

इन प्लेयर्स को मिली एंट्री
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन की टी20 टीम में वापसी हुई है। वहीं एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल को चोट लग गई थी और वर्ल्ड कप के लिए समय पर फिट नहीं हो पाए। इसी वजह से उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना पड़ा। अक्षर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी की थी। अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए उत्सुक होंगे। दूसरी तरफ ईशान किशन ने विश्व कप में सिर्फ दो मैच खेले थे और शुभमन गिल की वापसी के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में श्रेयस अय्यर भी खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारती टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

Back to top button