स्पोर्ट्स

IND VS ENG : भारत महिला टीम ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त , सबसे बड़ी जीत दर्ज कर रचा इतिहास..

दिल्ली 16 दिसंबर 2023|भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच इकलौता टेस्ट मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला गया. मुकाबले में मेज़बान भारत ने इंग्लैंड को 347 रनों की बड़ी हार दी. ये महिला टेस्ट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही. पांच दिनों के टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को तीसरे ही दिन हरा दिया. मुकाबले के तीनों ही दिन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लिश टीम पर हावी दिखी.

भारत ने टॉस जीतकर पहली पारी में 428 रन बोर्ड पर लगाए. फिर पहली पारी के लिए उतरी इंग्लैंड को 136 रनों पर समेट दिया. फिर दूसरी इनिंग में 6 विकेट पर 186 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को 131 रनों पर ऑलआउट कर दिया. भारत ने इंग्लैंड के सामने 479 रनों का टागरेट दिया था, जिसके आगे इंग्लैंड सिर्फ 131 रनों पर धव्सत हो गई.

भारत की 39 टेस्ट मैचों में यह छठी जीत थी. इसमें टीम इंडिया के नाम 27 ड्रॉ के अलावा 6 हार भी शामिल हैं. भारत ने महिला टेस्ट के इतिहास में 300 से अधिक रन से जीत हासिल करते हुए सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने 309 रन से जीत दर्ज की थी.

महिला टेस्ट क्रिकेट में जीत का सबसे बड़ा अंतर (रनों के हिसाब से)

1. 347 – IND-W बनाम ENG-W, मुंबई DYP, 2023
2. 309- SL-W बनाम PAK-W, कोलंबो (कोल्ट्स), 1998
3. 188 – NZ-W बनाम SA-W, डरबन, 1972
4. 186 – AUS-W बनाम ENG-W, एडिलेड, 1949
5. 185 – ENG-W बनाम NZ-W, ऑकलैंड, 1949
भारत की जीत में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में 5 विकेट सहित मैच में कुल 9 विकेट अपनी झोली में डाले. पहली पारी में दीप्ति ने महज 7 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

Back to top button