स्पोर्ट्स

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे आज,… जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया… जानें कब और कैसे देख सकेंगे आप मैच….

नई दिल्ली 20 अगस्त 2022 : भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज हरारे में खेला जाएगा। इश्से पहले भारत ने पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की है।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो वह ZIM के खिलाफ लगातार 7वीं सीरीज जीतेगी। आखिरी बार 1997 में जिम्बाब्वे ने भारत को वनडे सीरीज में हराया थ। इसके बाद 1998, 2000, 2002, 2013, 2015 और 2016 में दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज भारत ने ही जीती हैं। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। शिखर धवन और सुभमन गिल ने बिना कोई विकेट खोये विकेट 191 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल के ली थी।

पहले वनडे में तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने लगातार सात ओवर फेंके जो टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल भी अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे। इसके अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज की नजरें भी विकेट लेने पर लगी होंगी। कुलदीप पहले मैच में विकेट नहीं ले पाए थे।

दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 पर शुरू होगा। यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर देखी जा सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। एशिया कप को देखते हुए केएल राहुल आज के मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

भारतः केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज

जिम्बाब्वे: तड़िवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा, रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगरावा

Back to top button