स्पोर्ट्स

IND vs NZ 1st T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 बिना टॉस हुए ही रद्द, अब माउंट माउंगानुई रवाना होंगी टीम….

नई दिल्ली 18 नवंबर 2022: टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने थीं। लेकिन बारिश की वजह से मैच में एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 12 बजे होना था, लेकिन करीब पौने दो बजे इस मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच अब 20 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह पहला मौका है, जब न्यूजीलैंड में होने वाला कोई टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ है।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है क्योंकि टीम के नियमित कप्ता समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं हार्दिक पांड्या पहली बार न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की अगुआई कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कभी न्यूजीलैंड की धरती पर भारतीय टीम की कप्तान टी20 मैचों में नहीं की थी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रद कर दिया गया, लेकिन दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच 22 नवंबर को होगा। वहीं टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी कप्तानी शिखर धवन करेंगे।

टीम इस प्रकार हैं

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रिषभ पंत, इशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वा¨शगटन सुंदर, युजवेंद्रा सिंह चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कान्वे, लाकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।

Back to top button