स्पोर्ट्स

आज पर्थ में होगी टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का रोमांचक मुकावला आज, आज इंडिया जीते तो सेमीफाइनल लगभग पक्का….

नई दिल्ली 30 अक्टूबर 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया आज अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। पर्थ में होने वाले सुपर-12 ग्रुप-2 के मुकाबले में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और नीदरलैंड को हरा चुकी भारतीय टीम अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो सेमीफाइनल में एंट्री का उसका दावा काफी मजबूत हो जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। टीम इंडिया के लिए पर्थ की पिच पर साउथ अफ्रीका की चुनौती आसान नहीं होगी। इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया जैसे तेज गेंदबाजों के सामने कड़ी परीक्षा देनी होगी। भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ने टूर्नामेंट में अबतक दो मुकाबले खेले हैं। भारत ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। जबकि साउथ अफ्रीका ने एक मैच जीता है वहीं उनका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

भारतीय टीम आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलने जा रही है। टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है और उसने अबतक लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी। वहीं दूसरे मैच में भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से शिकस्त दी थी। साउथ अफ्रीकी टीम भी बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के चलते आत्मविश्वास से लबरेज है। तो वही इनका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। ऐसे में भारतीय टीम को मुकाबला जीतने के लिए तीनों डिपार्टमेंट में बेहतर खेल दिखाना होगा।

पर्थ की उछाल पर टीम इंडिया की परीक्षा
पर्थ में पहले मैच वाका में खेला जाता था लेकिन अब मैच नवनिर्मित ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाते हैं। स्टेडियम भले ही बदल गया हो लेकिन पिच का व्यवहार नहीं बदला है। यहां की पिच में भी तेजी और उछाल है जिससे बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है। ऐसे में विश्व के दो खतरनाक तेज गेंदबाज रबाडा और नोर्किया के सामने रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की कड़ी परीक्षा होगी। रबाडा 145 किमी की रफ्तार से गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं जबकि नोर्किया 150 किमी की रफ्तार से गेंद कराते हैं। ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों का सामना करने के लिए पावरप्ले के ओवरों में हाथ और आंख का तालमेल महत्वपूर्ण होगा।

पिच से मिलने वाली अतिरिक्त उछाल के कारण बल्लेबाजों के पास शॉट खेलने के लिए समय कम होगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज ऐसी परिस्थितियों में कैसा रवैया अपनाते हैं। परिस्थितियों को देखते हुए रोहित के साथ पारी का आगाज करने के लिए ऋषभ पंत अच्छा विकल्प होते लेकिन माना जा रहा है की मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अभी खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को प्लेइंग 11 में बनाए रखना चाहते हैं। पंत को दिनेश कार्तिक की जगह भी प्लेइंग 11 में रखने का विकल्प है। कार्तिक की विकेटकीपिंग पहले दो मैचों में अपेक्षानुरूप नहीं रही थी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पिछली सीरीज भारत की कम उछाल वाली पिचों पर खेली गई थी जो कि बल्लेबाजों के लिए अनुकूल थी। जहां तक दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी संयोजन की बात है तो फिर अगर वह बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी को बाहर रखते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। उनकी जगह मार्को जानसेन या लुंगी एनगिडी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। भारतीय बल्लेबाजों ने पूर्व में शम्सी को सहजता से खेला है तथा ऑप्टस स्टेडियम में ओवर गति बनाए रखने के लिए ही दो स्पिनर रखे जा सकते हैं।

कहां खेला जाएगा भारत और साउथ के बीच मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अबतक एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। वैसे भी पर्थ स्टेडियम का इतिहास उतना पुराना नहीं है और यहां पर अबतक केवल 9 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन हुआ है। पर्थ स्टेडियम में साल 2019 में पहली बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया, जब ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुई थीं।

दोनों देशों हेड-टू-हेड
जब बात दोनों देशों के बीच टी20 मुकाबलों की आती है, तो भारत इस मामले में काफी आगे है। जहां भारत ने 13 मैच जीते हैं, तो वहीं भारत नौ मैच जीता है। टी20 विश्व कप में दोनों देश चार बार आपस में भिड़े हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर सका है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच आज भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। यानी कि टॉस शाम चार बजे होगा।

दोनों देशों की संभावित XI इस प्रकार हैं:
दक्षिण अफ्रीका: 1. केशव महराज (कप्तान) 2. क्विंटन डिकॉक 3. रीजा हेंड्रिक्स 4. रीले रोसोव 5. एडेन मार्करम 6. डेविड मिलर 7. ट्रिस्टियन स्टब्बस 8. वायने पार्नेल 9. एनरिच नॉर्किया 10. लुंगी एंगिडी 11. कैगिसो रबाडा

भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. दीपक हूड्डा 6. हार्दिक पांड्या 7. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) 8. आर. अश्विन 9. मोहम्मद शमी 10. भुवनेश्वर कुमार 11. मोहम्मद शमी

Back to top button