स्पोर्ट्स

IND VS SA 1sT20 : टीम इंडिया डरबन में किसे देगी आज ओपनिंग का मौका ,ओपनर, नंबर 3 और विकेटकीपर पर सस्पेंस…

दिल्ली 10 दिसंबर 2023|भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीराज का पहला मैच डरबन में खेला जाएगा. टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका में टी20 रिकॉर्ड अच्छा रहा है. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. अगर प्लेइंग इलेवन को देखें तो भारत शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग का मौका दे सकता है.

यशस्वी जायसवाल कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उनका घरेलू क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. इसके साथ-साथ वे भारत के लिए 13 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. लिहाजा भारत यशस्वी के साथ शुभमन को ओपनिंग का मौका दे सकता है. श्रेयस अय्यर को नंबर 3 पर बैटिंग का मौका मिल सकता है. अय्यर अनुभवी हैं और एग्रेसिव बैटिंग भी कर सकते हैं. सूर्या नंबर 4 पर बैटिंग करने आ सकते हैं. सूर्या भी एग्रेसिव बैटिंग करते हैं. लेकिन यहां उन्हें समझदारी के साथ बैटिंग करनी होगी.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई भी इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतर सकते हैं. दीपक चाहर भी प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं.

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए संभावित खिलाड़ी

भारत : यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका : रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, एडिन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी

Back to top button