Uncategorized @hiस्पोर्ट्स

अश्विन ने हरभजन सिंह का रिकार्ड तोड़ा…. न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया ये कीर्तिमान

कानपुर 29 नवंबर 2021। कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन आर अश्विन ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। दूसरी पारी में टाम लेथम को जैसे ही उन्होंने आउट किया, टेस्ट क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। बता दें कि अश्विन के अब टेस्ट में 418 विकेट हो गए हैं । हरभजन सिंह ने टेस्ट में 417 विकेट अपने नाम किए थे। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, कुंबले ने 619 विकेट हासिल किए हैं । तो वहीं कपिल देव के नाम 434 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

आपको बता दें कि कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन ने 3 विकेट निकाले थे। अश्विन इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा अश्विन ने 80 टेस्ट मैच तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। 80 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम है। मुरलीधरन ने 450 विकेट अपने शुरुआती 80 टेस्ट मैच में हासिल किए थे, जबकि अश्विन के पास 80 टेस्ट मैचों में कुल 418 विकेट है। अश्विन के इस रिकॉर्ड पर खुद हरभजन सिंह ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।

Back to top button