स्पोर्ट्स

IND VS ENG : भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर एक विकेट गंवाकर 119 रन बनाए..

हैदराबाद 25 जनवरी 2024|भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने मैच के पहले दिन ही उन्हें ऑलआउट करके अपनी पारी को शुरू भी कर दिया। जहां भारत के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपन करने के लिए आए। रोहित शर्मा ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सौरव गांगुली के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए हैं. भारत पहली पारी में फिलहाल 127 रन पीछे है और उसके हाथ में 9 विकेट हैं. यशस्वी जायसवाल 70 गेंद में 76 रन बनाकर नाबाद रहे. गिल 14 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे हैं. इससे पहले इंग्लैंड की पारी 246 रन पर सिमटी. भारत की ओर से जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट हासिल किए |

Back to top button