स्पोर्ट्सहेडलाइन

IPL 2023 Gujarat Titans Schedule: पहले ही मैच में दिखेगी चैम्पियन्स की जंग, जानें कब, कहां किसके साथ है GT का मैच, देखें पूरा शेड्यूल

GT IPL 2023 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के शेड्यूल का आगाज हो गया है जिसके पहले मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना 4 बार की खिताबी चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. यह मैच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस ने पिछले साल ही आईपीएल में पहली बार हिस्सा लिया था और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था.

गुजरात टाइटंस एक बार फिर से खिताब जीतने का कारनामा करने की कोशिश करती नजर आएगी. गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. गुजरात का पहला मुकाबला चेन्नई से 31 मार्च को होगा, तो अंतिम मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 21 मई को खेला जायेगा. आइये एक नजर टूर्नामेंट में खेले जाने वाले गुजरात टाइटंस के सभी मैचों और उसकी पूरी टीम पर डालते हैं.

गुजरात टाइटंस- आईपीएल 2023 शेड्यूल

  • मैच 1: 31 मार्च – गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद (शाम 7:30 बजे)
  • दूसरा मैच: 4 अप्रैल – दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस, दिल्ली (शाम 7:30 बजे)
  • तीसरा मैच: 9 अप्रैल – गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, अहमदाबाद ( दोपहर 3:30 बजे)
  • चौथा मैच: 13 अप्रैल – पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, मोहाली (शाम 7:30 बजे)
  • 5वां मैच: 16 अप्रैल – गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, अहमदाबाद (शाम 7:30 बजे)
  • छठा मैच: 22 अप्रैल – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स, लखनऊ ( दोपहर 3:30 बजे)
  • 7वां मैच: 25 अप्रैल – गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस, अहमदाबाद (शाम 7:30 बजे से)
  • 8वां मैच: 29 अप्रैल – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटन्स, कोलकाता ( दोपहर 3:30 बजे)
  • 9वां मैच: 2 मई – गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, अहमदाबाद (शाम 7:30 बजे)
  • 10वां मैच: 5 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर (शाम 7:30 बजे)
  • 11वां मैच: 7 मई – गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, अहमदाबाद ( दोपहर 3:30 बजे)
  • 12वां मैच: 12 मई – मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स, मुंबई (शाम 7:30 बजे)
  • 13वां मैच: 15 मई- गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद (शाम 7:30 बजे)
  • 14वां मैच: 21 मई – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस, बेंगलुरु (शाम 7:30 बजे)

गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2023 टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान , दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।

Back to top button