स्पोर्ट्स

इन 11 योद्धाओं के साथ मैदान में उतर सकती है इंडिया, होंगे 3 बदलाव…..

अबू 28 अक्टूबर 2021 आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men’s T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम (India) का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान शाम सात बजे मैदान में उतरेंगे, वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जानें वाले इस मुकाबले में T20 वर्ल्ड कप 2021 में बनें रहने के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस हाईवोल्टेज मुकाबले में पिछली बार की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ निराशानजक प्रदर्शन करने वाले मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बाहर बैठना पड़ सकता है. वहीं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के उपर भी गाज गिर सकती है. चक्रवर्ती पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में काफी औसत दर्जे की गेंदबाजी करते नजर आए थे.

Back to top button