स्पोर्ट्स

इस पर फ्री में मैच देख पाएंगे भारतीय फैंस…होगी लाइव स्ट्रीमिंग

मुंबई 29 अगस्त 2023 एशिया कप 2023 के आगाज से कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल, भारतीय फैंस एशिया कप के मैच का लुत्फ फ्री में उठा पाएंगे. डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) ने फैंस को ये बड़ा तोहफा दिया है. भारतीय क्रिकेट फैंस मोबाईल पर एशिया कप के सभी मैच फ्री में देख पाएंगे. इससे पहले हॉटस्टार पर क्रिकेट मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन फीस चुकानी पड़ती थी. एशिया कप के अलावा फैंस वर्ल्ड कप के सभी मैचों को आनंद फ्री में ले पाएंगे.

इस बार एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जा रहा है. साल 2018 में आखिरी बार टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में कराया गया था और उसमें भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब को अपने नाम किया था. एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको 2 ग्रुपों में बांटा गया है. पाकिस्तान, नेपाल और भारत ग्रुप-ए का हिस्सा हैं, वहीं अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को ग्रुप-बी में जगह दी गई है.

एशिया कप 2023 का शेड्यूल और मैच टाइमिंग

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (दोपहर 3:30 बजे से)
31 अगस्त – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, पल्लेकेले (दोपहर 1:00 बजे से)
2 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान, पल्लेकेले (दोपहर 1:00 बजे से)
3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (दोपहर 1:30 बजे से)
4 सितंबर – भारत बनाम नेपाल, पल्लेकेले (दोपहर 1:00 बजे से)
5 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (दोपहर 3:30 बजे से)
6 सितंबर – ए1 बनाम बी2, लाहौर, (दोपहर 3:30 बजे से)
9 सितंबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)
10 सितंबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)
12 सितंबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)

Back to top button