स्पोर्ट्स

IndvsPak World Cup  का खुमार ,होटलों में एक लाख रुपये में एक रात की मिल रही है बुकिंग

मुंबई 29 जून 2023 आईसीसी ने भारत में होने वाले विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारत अपना तीसरा मैच 15 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के स्टेडियम में खेलेगा। इस मैच को लेकर फैंस के बीच अभी से क्रेज है और उन्होंने होटल्स की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी वजह से 15 अक्तूबर को होटल्स के दाम आसमान छू रहे हैं। क्रिकेट फैंस के मुताबिक, 15 अक्तूबर को भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर होटल्स के दाम लगभग दस गुना तक बढ़ गए हैं।


कितने बढ़ गए दाम
बुकिंग डॉट कॉम के अनुसार दो जुलाई को आईटीसी वेलकम होटल (ITC Welcome Hotel) का किराया 5,699 रूपये प्रतिदिन है लेकिन 15 अक्टूबर को यह 71999 रूपये है. रेनेसेंस अहमदाबाद होटल का अभी किराया आठ हजार रूपये प्रतिदिन है, जो कि 15 अक्टूबर को 90,679 रूपये दिख रहा है. इसी तरह एसजी हाइवे पर प्राइड प्लाजा होटल का किराया उस दिन के लिये 36180 रूपये है. साबरमती रिवरफ्रंट पर कामा होटल का आगामी रविवार को किराया 3000 रूपये है लेकिन 15 अक्टूबर को यह 27233 रूपये होगा.

होटल बुकिंग साइट्स के अनुसार, शहर में दो जुलाई को एक डीलक्स कमरे का किराया 5,699 रुपये है, लेकिन अगर कोई 15 अक्तूबर को एक दिन के लिए रुकना चाहता है तो वही होटल 71,999 रुपये चार्ज करेगा। ज्यादातर होटल्स में अक्तूबर में मैच के आसपास प्रति दिन कमरे का किराया 90,679 रुपये तक है। जो होटल्स स्टेडियम से थोड़ी दूरी पर हैं, उनका एक दिन का किराया 25 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक है।


Back to top button