Technology

बस एक सेटिंग से दिन-रात Youtube चलाने पर भी खत्म नहीं होगा Internet Data

बस एक सेटिंग से दिन-रात Youtube चलाने पर भी खत्म नहीं होगा Internet Data

बस एक सेटिंग से दिन-रात Youtube चलाने पर भी खत्म नहीं होगा Internet Data आज के जमाने में बिना इंटरनेट कनेक्शन के कोई भी काम संभव नहीं है आइये आज हम आपको बिना इंटरनेट के Youtube कैसे चलाते है तो बने रहिये अंत तक बताते है आल डिटेल-

बस एक सेटिंग से दिन-रात Youtube चलाने पर भी खत्म नहीं होगा Internet Data

Read Also: अपडेटेड फ़ीचर्सो को संग लेकर मार्केट में वापसी करेगी Yamaha की सॉलिड बाइक,देखे

कैसा काम करेगा Offline Youtube

मतलब जिस वक्त आप इंटरनेट की रेंज में हैं, तो उस वक्त अपने फोन में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं, उसके बाद उसे कभी भी प्ले कर सकते हैं। इससे आपका इंटरनेट डेटा खत्म नहीं होगा। साथ ही बिना इंटरनेट वाले इलाके में यूट्यूब वीडियो प्ले कर पाएंगे। आमतौर पर देखा जाता है कि भारतीय रोजाना चुनिंदा गानें ही बार-बार प्ले करते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए ऑफलाइन यूट्यूब वीडियो प्ले करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

बस एक सेटिंग से दिन-रात Youtube चलाने पर भी खत्म नहीं होगा Internet Data

ये रही प्रोसेस

  • जिस यूट्यब वीडियो को ऑफलाइन मोड में सेव करना चाहते हैं, उसे प्ले करें।
  • उसके बाद वीडियो प्ले होने के बाद नीचे की ओर डाउनलोड का ऑप्शन नजर आएगा।
  • इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप जिस वीडियो क्वॉलिटी में यूट्यूब वीडियो सेव करना चाहते हैं, उसका ऑप्शन दिया जाएगा।
  • इसमें से आप अपने इंटरनेट डेटा या वाई-फाई के हिसाब से Low (144P), Medium (360P), High (720P), Full HD (1080P) का ऑप्शन नजर आएगा।
  • हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि अगर आप ज्यादा हाई क्वॉलिटी में वीडियो डाउनलोड करते हैं, तो आपका इंटरनेट डेटा ज्यादा खर्च होगा। एक बार वीडियो डाउनलोड करके कहीं भी बिना इंटरनेट डेटा के यूट्यूब वीडियो प्ले कर सकते हैं।

बस एक सेटिंग से दिन-रात Youtube चलाने पर भी खत्म नहीं होगा Internet Data

Offline Mode में यूट्यूब वीडियो आपके फोन या कंप्यूटर के इंटरनल स्टोरेज में सेव होते हैं। मतलब आपके फोन का स्पेस यूज होता है। ऐसे में आप कितनी भी संख्या में यूट्यूब वीडियो को सेव कर सकते हैं। बशर्ते आपके फोन में स्टोरेज होना चाहिए।

Back to top button