टेक्नोलॉजी बिज़नेस

आईफोन 15 लॉन्च : Apple ने iPhone 15 सीरीज और एप्पल वॉच 9 को किया लॉन्च, जाने क्या है खास फीचर्स

iPhone 1513 सितम्बर 2023|कैलिफोर्निया में एपल हेडक्वार्टर के ‘स्टीव जॉब्स थिएटर’ से कंपनी ने iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने 4 आईफोन लॉन्च किए हैं जिसमें iPhone 15, 15 Plus,15 Pro और 15 Pro Max शामिल है. सभी मॉडल्स के लिए प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी जबकि पहली सेल 22 सितंबर को होगी. फिलहाल भारतीय मार्केट को लेकर कंपनी ने कोई अपडेट इवेंट में नहीं दिया है. iPhone के अलावा इवेंट में स्मार्टवॉच सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच से भी कंपनी ने पर्दा उठाया. जानिए क्या है सभी की कीमत. 

iPhone 15 Pro सीरीज की कीमत

iPhone 15 Pro सीरीज में  यूजर्स को कंपनी ने एक कमाल का फीचर उपलब्ध कराया है। इस मॉडल में यूजर्स 3D वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे। आईफोन 15 प्रो को खरीदने के लिए 999 डॉलर खर्च करने पड़ेंग जबकि वहीं प्रो मैक्स वेरिएंट के लिए 1199 डॉलर देने पड़ेंगे। आपको बता दें कि ये कीमत 256GB वेरिएंट की है. आईफोन्स के सभी मॉडल्स की आप 15 सितंबर से प्री बुकिंग कर सकेंगे। 

iPhone 15 लाइन-अप की कीमत और खासियत 

iPhone 15 के 128GB वेरिएंट को कंपनी ने 799 डॉलर में लॉन्च किया है. इसी तरह 15 Plus को 899 डॉलर, 15 Pro को 999 डॉलर और 15 Pro Max के 256GB वेरिएंट को 1,199 डॉलर में लॉन्च किया है. भारतीय रुपयों में देखें तो ये क्रमश: 66,204 रुपये, 74,490 रुपये, 82,775 रुपये और 99,348 रुपये होता है. ध्यान दें, ये कीमत US मार्केट की है. भारतीय कीमत अभी रिवील नहीं हुई है. हालांकि टिपस्टर अभिषेक यादव ने सभी मॉडल्स की कीमत शेयर की है. टिपस्टर के मुताबिक, भारत में iPhone 15 सीरीज की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये, 89,900 रुपये, 1,34,900  रुपये और 1,59,900 रुपये हो सकती है. ध्यान दें, ये आधिकारिक जानकारी नहीं है. 

इवेंट की शुरुआत कंपनी की सीईओ टिम कुक ने एपल वॉच सीरीज 9 की लॉन्चिंग के साथ थी। इवेंट में सबसे पहले एपल वॉच सीरीज 9 ही पेश की गई। इसमें एस 9 चिपसेट दिया गया है जिसे अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट दिया गया है। नई वॉच को री-डिजाइन किया गया है।

Apple Watch series 9  के साथ डिजिटल क्राउन दिया गया है। इसकी डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। Apple Watch series 9  के साथ एपल सिरी का पहले के मुकाबले बेहतर सपोर्ट मिलेगा।

Apple Watch series 9 के साथ डबल टैप फीचर दिया गया है। इसकी मदद से आप कॉल रिसीव कर सकते हैं। एपल वॉच सीरीज 9 को उंगली हिलाकर भी कंट्रोल किया जा सकता है। दूसरे शब्दों में कहें तो इसमें गेस्चर कंट्रोल दिया गया है। एपल ने इस बार भी एपल वॉच के लिए नाइकी के साथ साझेदारी की है। एपल वॉच सीरीज 9 में 100 रिसाइकल मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

Back to top button