टेक्नोलॉजी बिज़नेस

यात्रियों के लिए खुशखबरी, रायपुर से होकर गुजरने वाली 20 ट्रेनें फिर से हुई बहाल…… देखे कौन कौन सी ट्रेने चलेगी

रायपुर 31 जुलाई 2022 : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नागपुर मंडल में इलेक्ट्रिफिकेशन के कारण कैंसिल 20 ट्रेनों को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है। जो ट्रेनें शुरू होगी उसमें लंबी दूरी की एक्सप्रेस व मेमू स्पेशल शामिल हैं। सभी ट्रेनें रायपुर स्टेशन से होकर जाती हैं। ट्रेन कैंसिल होने की वजह से यहां के यात्रियों को असुविधा होती है, जिसे देखकर रेलवे ने फिर से ट्रेन को चालू करने का निर्देश दिया है। रेलवे अफसरों के अनुसार कुछ ट्रेनें दुर्ग व गोंदिया से होकर चलती हैं। रेलवे पिछले साल दिसंबर से अभी तक 250 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर चुकी है। एक ट्रेन रद्द होती है,तो दूसरी ट्रेन शुरू की जाती है। यह सिलसिला पिछले साल से लगातार जारी है ।

कभी कोयले ढुलाई के लिए मालगाड़ियों को रास्ता देने के लिए यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया जाता है। तो कभी मेंटेनेंस का बहाना देकर ट्रेनों को कैंसिल किया जाता है। लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने के कारण पहले से योजना बनाकर रिजर्वेशन करवाकर यात्रा करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। लोकल ट्रेनों के बंद होने से लोग ज्यादा खर्च कर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे हैं। रेलवे के अफसरों का कहना है कि मेंटेनेंस के कारण ट्रेनों को कैंसिल करना मजबूरी है।

शुरू होने वाली ट्रेनें……

गोंदिया-इतवारी मेमू
इतवारी-गोंदिया मेमू
दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
रायपुर-इतवारी पैसेंजर
इतवारी- रायपुर पैसेंजर
रीवा-इतवारी एक्सप्रेस
टाटा-इतवारी एक्सप्रेस
कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस
बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस
इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस
इतवारी-टाटा एक्सप्रेस
सिकंदरा-रायपुर एक्सप्रेस
अजमेर-पुरी एक्सप्रेस
रायपुर-सिकंदरा एक्सप्रेस
पुरी-अजमेर एक्सप्रेस

Back to top button