टेक्नोलॉजी बिज़नेस

ऑनलाइन गेमिंग ऐप ने खोली किस्मत….ऑटो रिक्शा ड्राइवर बना करोड़पति…घर में जश्न का माहौल…

नई दिल्ली अप्रैल ऑनलाइन गेमिंग ऐप ने बिहार के एक युवक की किस्मत बदल दी. युवक ऑटो रिक्शा चलाकर अपना और परिवार का भरण-पोषण करता था. मगर, किस्मत ने ऐसी करवट बदली कि वो करोड़पति हो गया. इससे परिवार के लोग खुशी से झूम उठे. युवक ने ये भी बताया है कि अब वो इस पैसे से क्या-क्या करेगा.दरअसल, पूर्णिया में डगरूआ प्रखंड के बेलगछछी कनहरीया गांव का मोहम्मद नौशाद कल तक ऑटो रिक्शा चलाकर गुजर बसर करता था. इसी कमाई से कुछ पैसे निकालकर वो ऑनलाइन गेमिंग ऐप में लगा देता था. ये सिलसिला कई साल से चला आ रहा था. रोज वो पैसे लगाकर इसी उम्मीद में रहता था कि आज करोड़पति बन जाएगा. मगर, उसे हताशा ही हाथ लगती थी. इस खेल में अब तक वो 5 हजार से ज्यादा रुपये बर्बाद कर चुका था.
.बचे पैसों से बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएगा’

उसके सभी भाई पंजाब और दिल्ली में मजदूरी करते हैं. सभी को घर बुलाया है. सब मिलकर पक्का मकान बनवाएंगे. एक स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी है. घर बनने के बाद बचे पैसों से बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएगा. हालांकि, इतना सब कुछ मिलने के बाद भी वो ऑटो रिक्शा ही चलाएगा. बताया कि वो ऑटो रिक्शा चलाकर दिन भर में 500 रुपये कमा लेता है.

बता दें कि इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग ऐप का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. ज्यादातर युवा इसमें अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि, इस तरह के मामलों में वित्तीय जोखिम की संभावनाएं रहती हैं.

Back to top button